Home Blog छत्तीसगढ़ बिगेस्ट इनफ्लुएंसर्स मीटअप बिलासपुर में हुए सम्पन्न

छत्तीसगढ़ बिगेस्ट इनफ्लुएंसर्स मीटअप बिलासपुर में हुए सम्पन्न

0

Chhattisgarh’s Biggest Influencers Meetup concluded in Bilaspur

मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट

Ro No- 13047/52

मुंगेली – छत्तीसगढ़ सोशल मीडिया सोसायटी, छत्तीसगढ़ बिगेस्ट इनफ्लुएंसर्स मीटअप दो दिवसीय 20 एवं 21 दिसम्बर को बिलासपुर शहर के हॉटल सिल्वर ओक में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म यूट्यूबरो, रील्स, फोटोग्राफी, ब्लॉगर, फोटोग्राफी सहित अन्य सोशल मीडिया के लोगों का मीटअप किया गया। मीटअप कंपटीशन में सिल्वर ओक, कैनन, हल्दीराम, क्रोमा, सत्या फिल्म स्टूडियो, कौशल शुभम और छत्तीसगढ़ ग्रैंड इंफ्लुएंसर्स मीप, रविराज इवेंट्स द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ से अलग-अलग जिले से आए हुए यूट्यूबरो, इंस्टाग्राम, रिल्स सहित अन्य सोशल मीडिया के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान विभिन्न सोशल मीडिया यूट्यूबर, रील्स, फोटोग्राफी, ब्लॉग और फोटोग्राफी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र सहित अन्य साम्रगी क्रोमा इन स्टोर ऑनलाइन मोबाइल द्वारा भेंट कर सभी लोगों को सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक अनुराग शर्मा ने गीत गाकर बांधा समां, युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए किया प्रेरित

मीटअप में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक अनुराग शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल हुए और एक से बढ़कर एक सुपरहिट गीत गाकर समा बांधा। इस दौरान उन्होंने अपने संघर्षों को याद करते हुए आगे युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। विभिन्न सोशल मीडिया से आए हुए लोगों ने सुप्रसिद्ध गायक अनुराग शर्मा से सवाल जवाब भी किया। सुप्रसिद्ध गायक शर्मा ने बताया कि जब परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हो तो कोई काम छोटा बड़ा नही होता। कोई भी कार्य को पूरे निष्ठा और ईमानदारी के साथ करने पर एक न एक दिन उन्हें सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने बताया कि विगत 15 वर्ष पहले सीडी के जमाने मे छत्तीसगढ़ी गीत को लेकर लोगों के रुझान बहुत कम थी लेकिन आज सोशल मीडिया होने से कलाकारों को एक नई पहचान मिल रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में काम कर रहे लोगों को पूरी मेहनत और लगन के साथ काम कर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

इनफ्लुएंसर्स ने अपनी संघर्षों को याद करते-करते हुए भावुक

छत्तीसगढ़ के तमाम जिले से आए हुए लोगों ने मंच के माध्यम से अपने-अपने बात लोगों के बीच रखी। इस दौरान इस इनफ्लुएंसर्स ने अपने संघर्षों को दोनों को याद करते हुए भावुक हो गए और नम आंखो से आंसू भी आ गए। इनफ्लुएंसर्स बताते है कि जब परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होते है और पढ़ाई लिखाई के बाद रोजगार नही मिला तो मन बहुत ही ज्यादा टूट जाता है और जब किसी भी प्रकार के आगे बढ़ाने के लिए कोई माध्यम नहीं मिल रहा था तब सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच अपनेहुनर दिखाने के मौका मिला और उनमें कामयाबी भी मिले और आज सोशल मीडिया के माध्यम से लगभग 30 से 40 हजार रुपए तक की कमाई कर परिवार के आर्थिक स्थिति सुधार कर रहे है।

सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल, जनमन पुस्तक का किया वितरण

जनसंपर्क विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार का 1 वर्ष पूर्ण होने पर सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल जनमन पुस्तक वितरण कर सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। इस दौरान जनमन पुस्तक में खुशियों का नोटिफिकेशन, महतारी वंदन योजना कहानी संग्रह, विष्णु का सुशासन और आदिवासियों का उत्थान, हमने बनाया है हम ही सवारेंगे जैसे अनेक पुस्तक भी वितरण किया। इस दौरान जनसंपर्क विभाग ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत गरीब परिवार की कन्याओं के विवाह के लिए ₹50000 रुपए की आर्थिक सहायता दिया जाता है। इसी तरह महतारी सदन योजना 202 ग्राम पंचायत में बनाए जा रहे महतारी सदन, 179 महतारी सदनों के निर्माण हेतु 44.21 करोड रुपए जारी, युवाओं का कल्याण पारदर्शिता एवं दोषियों पर कार्रवाई, 19 विभागों में भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ, भू स्वामियों को राहत केवल ₹500 में दान बटवारा एवं हक त्याग, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषक उन्नति योजना, तेंदूपत्ता संग्रहण ल, नियद नेल्ला नार योजना ल, श्रीरामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना जैसे अनेक योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान इनफ्लुएंसर्स ने सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियां को सार्थक बताया।

जिले से कोमल देवांगन को यूट्यूब के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु किया सम्मानित

सोशल मीडिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ी भाषा को आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रम रखा गया। मीटअप में शामिल होने मुंगेली जिला के लगभग 05 से 07 लोगों ने फॉर्म भर अपना नाम एंट्री करवाया। केटेगिरी एवं सब्सक्राइब को देखते हुए जिले से कोमल देवांगन यूट्यूबर का नाम तय हुआ। इस दौरान देवांगन को सोशल मीडिया यूट्यूब के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु शील्ड, प्रशस्ति पत्र सहित अन्य सामग्री क्रोमा द्वारा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन अधिवक्ता ने यूट्यूबर कोमल देवांगन को बधाई एवं शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिलाध्यक्ष देवांगन ने बताया कि कोमल देवांगन प्रदेश देवांगन समाज के मीडिया प्रभारी दायित्वो के साथ -साथ जिला जनसंपर्क विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर, फोटोग्राफी और मुंगेली जिले में लगातार धार्मिक सांस्कृतिक आयोजनों को अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को रूबरू कराते रहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने आसपास के क्षेत्र में भी जाकर कवरेज पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करते है। इसी वजह से मुंगेली व्यापार मेला में सोशल मीडिया के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया। इसके साथ ही देवांगन समाज मुंगेली द्वारा माता परमेश्वरी महोत्सव में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश स्तर तक महोत्सव को पहुंचाने हेतु सम्मानित, छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक हिरेश सिन्हा द्वारा महोत्सव का बेहतरीन क्रियान्वयन हेतु कोमल देवांगन को स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित और रक्तदान करने हेतु लोगों को प्रेरित करने एवं स्वयं रक्तदान करने पर संस्थान द्वारा हेलमेट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। लगातार सम्मानित होने पर देवांगन समाज मुंगेली को बहुत ही गौरवान्वित कर रहे हैं। कोमल देवांगन स्वयं कड़ी मेहनत कर अपनी सोशल मीडिया के माध्यम से एक अलग पहचान बनाई है। और यह पूरा प्रदेश देवांगन समाज के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर प्रदेश युवा टीम उपाध्यक्ष विष्णु देवांगन, प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश देवांगन सहित अन्य लोग मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ सोशल मीडिया सोसायटी के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सीनियर इंजीनियर प्रदीप साहू, प्रियंका ठाकुर, शिखा साहू, डॉक्टर आकांक्षा साहू, अदिति महिपाल, पुष्पेंद्र देवांगन, सृष्टि राय, शुभम कोसले, संस्कृति सिंह, आशीष बेक, राहुल सिंह, प्रकृति खन्ना, प्रवीण सिंह, ब्रजराज रजक, दीपक पटेल, राहुल सिंह, प्रकाश भैना का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here