Lalunga District Panchayat CEO held a meeting of Gram Panchayat Kesla Bhedimunda (B) and gave instructions to housing beneficiaries
सतीश शुक्ला लैलूंगा
लैलूंगा, दिनांक 22,12,24 को लैलूंगा ब्लाक के ग्राम पंचायत केसला भेड़ीमुड़ा (ब)में जहां सबसे ज्यादा 75 आवास अप्रारंभ हैं इन दोनों पंचायतो में जनपद पंचायत सीईओ मरकाम ने बैठक की और सभी हितग्राहियों को समझाइस देते हुए कहा कि आप लोग तत्काल प्रभाव से आवास का काम प्रारंभ करें अन्यथा तीन दिवस के अंदर आपकी राशि का रिकवरी शासन करेगी आपको शासन को राशि लौटाना पड़ेगा इस अवसर पर जनपद के स्टाफ सरपंच सचिव एवं आवास हितग्राही भारी संख्या में मौजूद थे उन्होंने अपने निर्देश का सही ढंग से परीपालन करने के लिए सचिव एवं सरपंच को भी हिदायत दी कि आप लोग तत्काल प्रभाव से ग्राम पंचायत के हितग्राहियों का पूर्ण सहयोग करते हुए अप्रारंभ अवास को प्रारंभ करवार कर कार्य को पूर्णता प्रदान करें