Home Blog विद्वान पब्लिक स्कूल के बच्चे तृतीय सोपान शिविर में हुए शामिल

विद्वान पब्लिक स्कूल के बच्चे तृतीय सोपान शिविर में हुए शामिल

0

Children of Vidwan Public School participated in the third stage camp

मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट

Ro.No - 13073/159

मुंगेली – लोरमी:- भारत स्काउट एव गाइड शिविर चार दिवसीय निपूर्ण एव जांच परीक्षण शिविर 21/12/2024 से 24/12/2024 तक एस एल एस एकेडमी स्कूल मुंगेली में आयोजित किया गया था जिसमे हमारे विद्यालय विद्वान पब्लिक स्कूल पीपरखुंटा और बरदूली के संचालक सोमनाथ बंजारे के मार्गदर्शन में स्काउट गाइड प्रभारी भानू यादव और स्काउट्स अनिल यादव,शिवम् साहू,सूरज साहू,भुनेश्वर यादव, प्रशांत बंजारे,दीपक टोंडे, रितिक कश्यप कैम्प में शामिल हुए।

उक्त शिविर में बच्चों ने एक से बढ़कर एक हैरत अंगेज कर देने वाले प्रशिक्षण प्राप्त किए।
इस अवसर पर जिला स्काउट प्रभारी मोरध्वज सप्रे,ब्लाक प्रभारी युगल सिंह राजपूत,भूपेंद्र सिंह राजपूत का योगदान सराहनीय रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here