Home Blog  कोरर चैक में देवांगन हाॅटल में किये चोरी का हुआ खुलासा

 कोरर चैक में देवांगन हाॅटल में किये चोरी का हुआ खुलासा

0

Theft committed at Devangan Hotel in Korar Check was revealed

थाना चारामा , जिला -उत्तर बस्तर कांकेर (छ0ग0)
दिनांक- 26.12.2024

Ro No- 13047/52

 चारामा पुलिस ने किया चोरी के 02 आरोपी को किया गिरफ्तार
 जिला धमतरी में चोरी /मारपीट के कई मामलों जा चुके है जेल
# आरोपीयों की कब्जे से चोरी के पैसे से खरीदे हुए मोटरसाइकिल एवं नगद बरामद

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी दरगह निवासी घनश्याम देवांगन पिता श्याम देवांगन ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोई अज्ञात चोर दिनांक 28.12.24 के दरम्यानी रात्रि देवांगन हाॅटल भोजनालय का ताला तोडकर दुकान में रखे नगदी रकम चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना चारामा में अपराध क्रमांक 167/24 धारा -331(4),305(A) BNS का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. ऐलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देषन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा दिनेश कुमार सिन्हा (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेष्वर चन्द्रवंषी के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी का पता साजी कर गिरफ्तारी एवं माल मसरूका की बरामदगी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहे थे। इस तारतम्य में स्थानीय मुखबीर तैनात किया गया था एवं साइबर सेल कांकेर से तकनीकी विवरण प्राप्त किया गया। आसपास की उपलब्ध समस्त सीसीटीवी कैमरा के फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया। इस दौरान मामले में संलिप्त दो संदिग्धों की पहचान करने में सफलता प्राप्त हुई। जिन्हें धमतरी से हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। जिन्होंने उक्त अपराध घटना को पारित करना स्वीकार किया, जिससे उनके कब्जे से कुल ₹ 9000/- नगद तथा चोरी के पैसे से खरीदी गई मोटरसाइकिल बरामद किया गया और मामले में आरोपी (01) अब्दुल रसीद पिता मोहम्मद मुस्तफा उम्र 19 साल निवासी झुलनीपुर बरईपुर नंबर 02 बैटपुर थाना अलीगढवा जिला सिदार्थ नगर नौगढ उत्तर प्रदेष हाॅल रामपुर वार्ड धमतरी बिलई माता मंदिर के पीछे धमतरी ,(02) भीमराज उर्फ बंटी साहू पिता दुलमन साहू उम्र 19 साल निवासी ष्यामतराई धमतरी को गिर0 किया गया है । आरोपियों से चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि 2-3 माह राजमिस्त्री का काम करने के लिये चारामा आया था और एक सप्ताह तक काम किया था उसके बाद अपने साथी के साथ मोटर सायकल क्रमांक सीजी 05 एन 7938 में चारामा देवांगन हाॅटल के पास आये और वाहन मोटर सायकल को रोड किनारे खडाकर दिया और बंटी साहू को अपने साथ लेकर हाॅटल के पास गये और हाॅटल के षटर में लगे ताला को अपने साथ ले गये सब्बल से तोडकर हाॅटल के अन्दर घुसकर हाॅटल के अंदर काॅउण्टर के पर्स में रखे पैसा 500/- 200/-100/- और चिल्हर पैसा को निकाल कर रख लिये और सब्बल व पर्स व आधार कोर्ड को दुकान से धोडा दूर में जसका फेंककर बंटी साहू के साथ श्यामतराई धमतरी चले गये और पैसा को आपस में बाॅट लिये चोरी में मिले पैसा मे से 20,000/- रू को सीबीेजेड मोटर सायकल खरीदना बताये है। और बांकी पैसा को खर्च करना बताये है। आरोपीयो से दिनांक घटना समय को घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल , लोहे का सब्ब्ल को जप्त किया गया और ंचोरी करना स्वीकार करने पर गिर0 कर न्यायालय पेष किया गया है। जहां माननीय न्यायालय द्वारा उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दिलेष्वर चन्द्रवंषी , सउनि चेतन साहू , आर0 मगलेष्वर वटटी , बलराम सिन्हा , जितेन्द्र नाग आर0 रामेष्वर कोडोपी, सायबर सेल से निरीक्षक प्रेमप्रकाष अवधिया , प्र0आर0मनीषंकर भोई , आर0 आषीष कुंजाम षैलेष साहू का सराहनीय योगदान रहा है।

गिरफ्तार आरोपी:- (01) अब्दुल रसीद पिता मोहम्मद मुस्तफा उम्र 19 साल निवासी झुलनीपुर बरईपुर नंबर 02 बैटपुर थाना अलीगढवा जिला सिदार्थ नगर नौगढ उत्तर प्रदेष हाॅल रामपुर वार्ड धमतरी बिलई माता मंदिर के पीछे धमतरी
(02) भीमराज उर्फ बंटी साहू पिता दुलमन साहू उम्र 19 साल निवासी श्यामतराई धमतरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here