नारायणपुर@ नारायणपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष की कमान महिला नेत्री संध्या पवार के हाथों में सौंपी गई है। संध्या पवार के नाम की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। छोटेडोंगर गांव की महिला नेत्री को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की बात कहते हुए भाजपा के लोग कह रहे हैं यही है भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति।
पवार ने कही कि भाजपा के शीर्ष संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसे बहुत ही शिद्दत के साथ पूरा करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं का आभार जताते हुए संध्या पवार ने कहा कि पार्टी के सिद्धांतों को लेकर वह काम करेंगी।