Home छत्तीसगढ़ पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर मनाया गया सुशासन दिवस

पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर मनाया गया सुशासन दिवस

0

 

 

RO NO - 12784/140

MCB से भगवान दास की रिपोर्ट

MCB/भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर दिनाँक 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।

छत्तीसगढ़ में भी सभी पंचायतों, नगरीय निकायों सहित सभी अटल चौकों पर भाजपाईयों व स्थानीय नागरिकों द्वारा स्व. अटल जी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।

 

नवीन जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के नगर पंचायत खोगापानी के बीसीम चौक पर स्थित अटल चौक पर भाजपा कार्यकर्ता व आमजन सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन कर स्व. श्री वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों व नागरिकों नें एक साथ सभी नें प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने और शासन को पारदर्शी व जनकल्याणकारी बनाने में हर अपनी संभव प्रयास करने का संकल्प लिया।

उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा, पार्षद मीरा यादव,पी. मनी, ममता सिंह,मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष मनीष सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह,वरिष्ठ भाजपाई डॉ हरिलाल,जितेन्द्र राय, जितेंद्र प्रताप, एस डी द्विवेदी, मोहन मिश्रा, नोवेल सिंह महिला मोर्चा से मंडल अध्यक्ष अंजू उर्मलिया, शमा खान, सरस्वती गुप्ता, अंजली विश्वकर्मा, सरिता श्रीवास्तव, मौसमी, माही सेन, वीना वैष्णव, साधना सहित अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here