Home Blog राष्ट्रीय शोध सेमीनार में सम्मानित हुए अशोक कुमार टोण्डे

राष्ट्रीय शोध सेमीनार में सम्मानित हुए अशोक कुमार टोण्डे

0

Ashok Kumar Tonde honored in National Research Seminar

मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट

Ro.No - 13073/159

मुंगेली – लोरमी- एक दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी महिला सशक्तिकरण की अग्रदूत सावित्रीबाई फुले के जन्म जयंती के अवसर पर डॉ.अंबेडकर पे बैक टू सोसायटी छ.ग.द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम दिनांक 05 जनवरी 2025 को जिला पंचायत आडिटोरियम जांजगीर में संपन्न हुआ। जिसमें विकास खण्ड लोरमी अंतर्गत शास. प्राथ. शाला सेनगुड़ा में कार्यरत प्रधान पाठक अशोक कुमार टोण्डे द्वारा ‘ त्यागमूर्ति ममतामयी- मिनीमाता’ शीर्षक पर अपना शोध पत्र वाचन कर प्रस्तुत किया । उक्त शोध पत्र का प्रकाशन राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित पुस्तक “अंतर्दृष्टि वामा” में किया जायेगा। टोण्डे जी की सक्रिय सामाजिक सृजनात्मक सहभागिता , एवं उत्तम विचार हेतु कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. इंदु अनंत कुलसचिव शहीद नंदकुमार पटेल वि.वि. रायगढ़, एस.पी. वैद्य अपर कलेक्टर जांजगीर, आयुष्मति उषा ताई बौद्ध राष्ट्रीय अध्यक्ष पारिवारिक धम्म संगोष्ठी नागपुर, रूपलता बुनकर सहायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पामगढ़, विजय लहरे बीईओ, पुष्पा दिवाकर एबीईओ बलौदा, राजकुमारी महेंद्र मुख्य प्रशिक्षक भाषा विभाग उन्नत शिक्षण संस्था बिलासपुर, डॉ. अजयकुमार पटेल सहायक प्राध्यापक शासकीय इंजीनियरिंग विभाग स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा, डॉ. अर्चना आसटकर सहायक प्राध्यापक शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर, डॉ. अरविंद कुमार जगदेव सहायक प्राध्यापक शासकीय कॉलेज नगरदा शक्ति, डॉ. कुंजकिशोर प्राचार्य स्वामी आत्मानंद विद्यालय डोंगाकोहरोद, बी. आर. रत्नाकर प्राचार्य, व्ही. के. पैगवार, डॉ.प्यारेलाल आडिले शिक्षाविद् के हाथों राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह देकर प्रधान पाठक अशोक कुमार टोण्डे को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं ने महिलाओं की शिक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए सावित्री बाई फूले के योगदान की सराहना की और उनके आदर्शों का अनुसरण करने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here