This time Deputy Chief Minister Arun Saw is in the popular program ‘Baato-Baato Mein’ of Akashvani
विशेष साक्षात्कार का प्रसारण 11 जनवरी को सवेरे साढ़े दस बजे
Ro No- 13047/52
रायपुर / आकाशवाणी रायपुर के प्रादेशिक समाचार एकांश के सम-सामयिक विषयों पर लोकप्रिय कार्यक्रम ‘बातों-बातों में’ इस बार उप मुख्यमंत्री अरुण साव का विशेष साक्षात्कार प्रसारित किया जाएगा। आकाशवाणी द्वारा शनिवार, 11 जनवरी को सवेरे साढ़े दस बजे इसे प्रसारित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्र इसे रिले करेंगे। इस कार्यक्रम को आकाशवाणी के मीडियम वेब 981 किलोहर्टज और एफ.एम. चैनल 101.6 मेगाहर्ट्ज पर सुना जा सकता है।