Home Blog नगरीय निकाय के रिटर्निंग ऑफिसर और आदर्श आचार संहिता समिति से भी...

नगरीय निकाय के रिटर्निंग ऑफिसर और आदर्श आचार संहिता समिति से भी कर सकते हैं शिकायत

0

You can also complain to the Returning Officer of the urban body and the Model Code of Conduct Committee

नगरीय निकाय और त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए स्थापित किया गया कंट्रोल रूम

Ro.No - 13073/159

07762-223750 में कॉल कर दर्ज करा सकते हैं शिकायतें

सभी निकायों के लिए गठित की गई है आदर्श आचार संहिता समिति

सोशल मीडिया पर रहेगी नजर, अपुष्ट जानकारी और अफवाह फैलाने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही

रायगढ़ / नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 हेतु प्रभावी आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय 24*7 कंट्रोल रूम कार्यालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक 19 में स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष 07762-223750 है। नगरीय निकाय/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम संबंधित सुझाव एवं शिकायतें उक्त दूरभाष के माध्यम से दर्ज कराया जा सकता है।
इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने प्रत्येक नगरीय निकाय क्षेत्र के लिए समिति का गठन किया गया है। इसमें समिति के अध्यक्ष के रूप में अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। आचार संहिता उल्लंघन के मामले में संबन्धित नगरीय निकाय के रिटर्निंग ऑफिसर के साथ ही आदर्श आचार संहिता समिति के अध्यक्ष से संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

आदर्श संहिता पालन के लिए प्रत्येक निकाय के लिए गठित है समिति
आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित कराने हेतु प्रत्येक नगरीय निकाय के लिए एम.सी.सी.(मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट) समिति का गठन किया है। रायगढ़ के लिए गठित एमसीसी समिति में नगर निगम क्षेत्र के लिए आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश कुमार क्षत्रिय को अध्यक्ष बनाया गया है। नगर पालिका खरसिया के लिए एसडीएम डॉ प्रियंका वर्मा, नगर पंचायत घरघोड़ा के लिए एसडीएम श्री रमेश कुमार मोर, नगर पंचायत धरमजयगढ़ के लिए एसडीएम श्री धनराज मरकाम, नगर पंचायत लैलूंगा के लिए एसडीएम सुश्री अक्षा गुप्ता, नगर पंचायत पुसौर और नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर के लिए एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी को आदर्श आचार संहिता समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। उक्त क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए ये हैं रिटर्निंग ऑफिसर
रायगढ़ नगर निगम के लिए अपर कलेक्टर श्री रवि राही रिटर्निंग ऑफिसर हैं। खरसिया नगर पालिका के लिए एसडीएम डॉ प्रियंका वर्मा, धरमजयगढ़ नगर पंचायत के लिए एसडीएम श्री धनराज मरकाम, घरघोड़ा नगर पंचायत के लिए एसडीएम श्री रमेश कुमार मोर, नगर पंचायत लैलूंगा के लिए एसडीएम सुश्री अक्षा गुप्ता, नगर पंचायत पुसौर के लिए तहसीलदार श्रीमती नेहा उपाध्याय और नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर के लिए अतिरिक्त तहसीलदार श्री हितेश साहू रिटर्निंग ऑफिसर हैं।

सोशल मीडिया पर होगी कड़ी नजर, अफवाह फैलाने पर होगी कानूनी कार्यवाही
नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों पर एमसीएमसी समिति की कड़ी नजर होगी। सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार की अपुष्ट जानकारी, फेक न्यूज या अफवाह फैलाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here