Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE) 10वीं-12वीं 2024 की डेटशीट जारी, जानिए परीक्षा की तिथि

छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE) 10वीं-12वीं 2024 की डेटशीट जारी, जानिए परीक्षा की तिथि

0

Chhattisgarh Board (CGBSE) 10th-12th 2024 datesheet released, know the exam date

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। 12वीं का एग्जाम एक मार्च से और दसवीं की परीक्षा दो मार्च से शुरू होगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षा सुबह 9 से 12:15 बजे तक समय निर्धारित की गई है। 12वीं बोर्ड की परीक्षा एक से 23 मार्च तक होगी। वहीं दसवीं बोर्ड की परीक्षा दो से 21 मार्च तक होगी|

RO NO - 12784/140

सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं समय सारिणी 2024 आधिकारिक वेबसाइट – cgbse.nic.in पर उपलब्ध है। जारी आधिकारिक समय सारिणी के अनुसार, सीजी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 2 मार्च 2024 से शुरू होगी, जबकि सीजी बोर्ड 12वीं परीक्षा 1 मार्च 2024 से शुरू होगी। दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षा सुबह की पाली में आयोजित की जाएगी।

छत्‍तीसगढ़ बोर्ड की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक होंगी। वहीं 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च को समाप्‍त होंगी। बोर्ड परीक्षाएं कुल 23 दिन चलेंगी। बतादें कि इस बार दसवीं में 3,47,000 अभ्‍यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है और 12वीं में 2,62,000 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए फार्म भरे हैं।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने समय सारणी निर्धारित कर दिया है। इसके अनुसार दोनों ही कक्षा के परीक्षा की समय सामान रहेगा। इस लिंक से https://www.cgbse.nic.in/ दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारणी डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा संबंधित स्कूलों से भी प्राप्त कर सकते हैं। अगर परीक्षा से पूर्व या फिर बाद में एग्जाम डेट में परिवर्तन होता है तो इसकी सूचना बोर्ड की तरफ से दी जाएगी।

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

– इसके बाद टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– टाइम टेबल सामने होगा।
– इसके बाद टाइम टेबल की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here