Home Blog बस्तर सांसद कश्यप ने फहराया राष्ट्रध्वज, मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन

बस्तर सांसद कश्यप ने फहराया राष्ट्रध्वज, मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन

0

*समाचार*

*गणतंत्र दिवस पर जिले में शान से लहराया तिरंगा*

Ro.No - 13073/159

*देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों में शानदार प्रस्तुति दी विद्यार्थियों ने*

*विभागीय योजनाओं पर आधारित झांकियां बनी आकर्षण का केन्द्र*

 

उत्तर बस्तर कांकेर,  राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल परिसर में आज सुबह उत्साहपूर्वक एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। 76वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के तौर पर बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री महेश कश्यप द्वारा राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया गया तथा इसके उपरांत उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के संदेश का वाचन किया, साथ ही जवानों द्वारा राष्ट्रगान की धुन पर हर्ष फायर और आकर्षक मार्चपास्ट किया गया। इसके अलावा विभिन्न नक्सल मोर्चों में शहीद हुए जवानों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने एक साथ पीटी किया और देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके पश्चात विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं पर आधारित झांकी निकाली गई। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आज सुबह 09 बजे से जिला स्तरीय समारोह का आयोजन नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री महेश कश्यप ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया तथा परेड का निरीक्षण जिप्सी पर सवार होकर किया। उनके साथ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री इंदिरा कल्याण एलेसेला भी मौजूद थे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन किया। इसके उपरांत जवानों की 12 टोलियों के द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया गया, इनमें जिला पुलिस बल, नगरसेना, बस्तर फाइटर्स, वन विभाग के पुरूष एवं महिला जवानों की टोलियां सम्मिलित थीं। इसके अलावा एनसीसी बालक एवं बालिका, स्काउट गाइड और बैंड पार्टी के जवान शामिल थे। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने दल नायकों से परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात विभिन्न नक्सल मोर्चों में वीरगति प्राप्त करने वाले पुलिस के शहीद जवानों के परिजनों को मुख्य अतिथि द्वारा शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।

इसके उपरांत स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न शारीरिक मुद्रा एवं योगाभ्यास पर आधारित पीटी का एक साथ प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में देशभक्ति गीतों पर आधारित रंगारंग एवं चित्ताकर्षक प्रस्तुति 09 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा दी गई। इसके बाद जिला प्रशासन के तत्वावधान में 14 विभागों के द्वारा महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं गतिविधियों पर केन्द्रित झांकियों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें स्वास्थ्य विभाग, वन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पशु चिकित्सा, ग्रामीण विकास, मछली पालन, रेशम, जल संसाधन, व्यापार एवं उद्योग, उद्यान, स्कूल शिक्षा, कृषि, आदिम जाति कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की चलित झांकी शामिल थीं। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले 92 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मंचस्थ अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। तत्पश्चात मार्चपास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दलों को शील्ड एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें पुरस्कृत किया गया।

*मार्चपास्ट में बस्तर फाइटर्स महिला प्रथम रहा* –

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तर मुख्य समारोह में आज 12 टोलियों ने हिस्सा लेकर आकर्षक मार्चपास्ट किया। इनमें गैरशालेय वर्ग में बस्तर फाइटर्स महिला प्रथम, जिला पुलिस बल पुरूष द्वितीय और जिला पुलिस महिला की टीम तृतीय स्थान पर रही। मार्चपास्ट शालेय वर्ग में एनसीसी पीएमश्री नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का बालिका वर्ग प्रथम, पण्डित विष्णुप्रसाद शर्मा विद्यालय गोविंदपुर एनएसएस को द्वितीय तथा एनसीसी पीएमश्री नरहरदेव विद्यालय से बालक वर्ग तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

*सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दल हुए पुरस्कृत*- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में कुल 09 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इनमें सेंट माइकल इंग्लिश मीडियम स्कूल गोविंदपुर प्रथम रहा। शहीद रामकुमार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वितीय एवं पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल ईमलीपारा तृतीय स्थान पर रहा।

*सर्वोत्कृष्ट रही आदिवासी विकास विभाग झांकी* – गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल परिसर में 14 विभागों द्वारा राज्य शासन की योजनाओं से संबंधित झांकियां निकाली गई, जिसमें आदिवासी विकास विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं का प्रदर्शन की थीम पर आधारित आदिम जाति कल्याण विभाग की झांकी सर्वोत्कृष्ट रही। इसके अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की झांकी द्वितीय एवं कृषि विभाग की झांकी तृतीय स्थान पर रही।

इस अवसर पर कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम सहित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार ध्रुव, डीआईजी श्री अमित तुकाराम कांबले, डीएफओ श्री आलोक बाजपेयी, अपर कलेक्टर श्री एस. अहिरवार, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री हरेश मण्डावी, एसडीएम कांकेर अरूण कुमार वर्मा एवं जनप्रतिनिधिगण, जिला स्तर के अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक, पालक, गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here