Home Blog राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस समारोह में वीरता शौर्य एवं उत्कृष्ट सेवा के...

राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस समारोह में वीरता शौर्य एवं उत्कृष्ट सेवा के लिए पद अलंकरण से किया सम्मानित

0

The Governor honoured him with a decoration for valour, bravery and excellent service during the Republic Day celebrations

राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस समारोह में वीरता शौर्य एवं उत्कृष्ट सेवा के लिए पद अलंकरण से किया सम्मानित

रायपुर / राजधानी में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में राज्यपाल रमेन डेका ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का पद अलंकरण से सम्मानित किया। उन्होंने 15 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुलिस वीरता पदक 2024 से अलंकृत किया।

निरिक्षक श्री शिशुपाल सिन्हा, निरिक्षक श्री निर्मल जांगड़े जिला कांकेर, सहायक उप निरिक्षक श्री गोपाल बोड्डू जिला बीजापुर, प्रधान आरक्षक श्री एमैया चिलमुल जिला बीजापुर, प्रधान आरक्षक श्री प्रफुल्ला गोपाल जिला बीजापुर, प्रधान आरक्षक श्री तुलाराम कुहरामी जिला बीजापुर, आरक्षक श्री हेमन्त एण्ड्रिक जिला बीजापुर, आरक्षक श्री मोती लाल राठौर जिला बीजापुर, आरक्षक श्री गोविन्द सोढ़ी जिला बीजापुर, आरक्षक श्री सुकारू राम जिला बीजपुर, आरक्षक श्री मुन्ना राम कड़ती जिला बीजापुर, आरक्षक श्री कृष्णा गाली 19 पोखरण वाहिनी छसबल, करनपुर जिला जगदलपुर, आरक्षक श्री भीमा राम बेड़ता जिला बीजापुर, आरक्षक श्री धनीराम कोरसा जिला बीजापुर, आरक्षक श्री कृष्णा ताती जिला बीजापुर को पुलिस वीरता पदक से अलंकृत किया गया। इसके अलावा श्री आनंद सिंह रावत, सहायक सेनानी श्री पीटीसी, बोरगांव विशिष्ट सेवा हेतु राष्ट्रपति का पुलिस पदक दिया गया।

सराहनीय सेवा हेतु पुलिस महानिरीक्षक श्री सुशील चन्द्र द्विवेदी, माना रायपुर के पुलिस अधीक्षक श्री राजकुमार मिंज, उप पुलिस अधीक्षक श्री गुरजीत सिंह, सहायक सेनानी श्री प्रशांत श्रीवास्तव, जगदलपुर कंपनी कमाण्डर श्री प्रभुलाल कोमरे, बस्तर उप निरीक्षक श्री द्वारिका प्रसाद मिश्रा, सुकमा प्रधान आरक्षक श्री धरम सिंह नरेटी, कांकेर प्रधान आरक्षक श्री रविन्द्र कुमार ठाकुर को अलंकृत किया गया।

सराहनीय सुधार सेवा पदक के लिए बिलासपुर जेल शिक्षक श्री हेमंत कुमार नामदेव, दुर्ग प्रहरी श्री ताराचंद अवस्थी, रायपुर प्रहरी श्री टेकराम वर्मा, जगदलपुर प्रहरी श्री देवनारायण राम एवं गृह रक्षक तथा नागरिक सुरक्षा सराहनीय सेवा पदक के लिए धमतरी सैनिक श्री सुरेन्द्र कुमार सिंगौर तथा राज्य वीरता पुरस्कार के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा से पोषण जायसवाल, कुणाल कौशले और दंतेवाड़ा से जयंत कुमार मरकाम को पुरस्कार से अलंकृत किया गया। इसके अलावा कर्तव्य पथ पर साहस और बहादुरी का परिचय देने के लिए पुलिस के वीरता पदक से अलंकृत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here