Public Service Commission preliminary examination will be held on 09 February, 4431 candidates will appear in 16 examination centers of the district
उत्तर बस्तर कांकेर, 28 जनवरी 2025/ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक भर्ती परीक्षा 09 फरवरी को दो पालियों में पूर्वान्ह 10 से 12 बजे तक प्रथम पाली तथा अपरान्ह 03 बजे से शाम 05 बजे तक द्वितीय पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में जिले के 4431 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महोदव क्षीरसागर द्वारा परीक्षा का सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर सुश्री आस्था बोरकर को नोडल अधिकारी तथा सहायक संचालक शिक्षा श्लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में 16 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर, शासकीय इंदरू केंवट कन्या कॉलेज भीरावाही अलबेलापारा कांकेर, शासकीय पंडित विष्णुप्रसाद शर्मा हायर सेकेण्डरी स्कूल गोविन्दपुर कांकेर, सेंट माईकल हायर सेकेंडरी स्कूल गोविंदपुर, पीएमश्री शासकीय नरहरदेव हायर सेकेंडरी स्कूल कांकेर, शासकीय महिला आईटीआई कांकेर, डाईट कांकेर तथा कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल लट्टीपारा शामिल हैं। इसी प्रकार शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट तथा शासकीय कन्या हॉस्टल हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल गढ़पिछवाड़ी, शासकीय कन्या हाई स्कूल मांझापारा, पैराडाईज हायर सेकेण्डरी स्कूल ईमलीपारा, कृषि एवं अनुसंधान केन्द्र सिंगारभाट, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल आतुरगांव और शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिदेसर कांकेर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है