Home छत्तीसगढ़ वन्य प्राणी हमले से ग्रामीण हुआ घायल, प्राथमिक उपचार बाद जिला चिकित्सालय...

वन्य प्राणी हमले से ग्रामीण हुआ घायल, प्राथमिक उपचार बाद जिला चिकित्सालय रेपर

0

 

 

Ro.No - 13073/159

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जिले के आवापल्ली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चेरामंगी का एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक ग्रामीण पर भालू ने किया हमला। चेरामांगी के जंगलों में भालू के हमले से मारू ककेम नाम के व्यक्ति के सर में चोंट आने से घायल हुआ । इनकी इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आवापल्ली पहले ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार बाद ग्रामीण की स्थिति को देखते बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय बीजापुर रेपर किया गया।

इस मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी सामान्य आवापल्ली अगन श्याम भगत से हमने जब फोन के माध्यम से जानने की कोशिश की तो उन्होंने जानकारी देते कहा कि इसकी सूचना मुझे अभी मिला तत्काल अभी चिकित्सालय पहुंच रहे, पूरे मामले का जायजा लूंगा, ऐसे मामलों में पीड़ित ग्रामीण को आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने पर सहायता राशि भी मिलता है। पूरी जानकारी मिलने के बाद ही विस्तृत जानकारी दे सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here