Home Blog नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2025 : स्थानीय निर्वाचन हेतु नियुक्त प्रेक्षक ने किया...

नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2025 : स्थानीय निर्वाचन हेतु नियुक्त प्रेक्षक ने किया अवलोकन एवं निरीक्षण, निर्वाचन संबंधी तैयारियों से हुए अवगत

0

Urban Body General Election-2025: Observer appointed for local elections observed and inspected and became aware of election related preparations

उत्तर बस्तर कांकेर, 30 जनवरी 2025/ नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 हेतु छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इसी क्रम में कांकेर जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री कुमार विश्वरंजन (भा.प्र.से. 2020) ने स्थानीय निर्वाचन से संबंधित विभिन्न शाखाओं, कार्यालयों और स्थलों का निरीक्षण किया। प्रेक्षक श्री विश्वरंजन ने बुधवार 29 जनवरी को कलेक्टोरेट स्थित नियंत्रण कक्ष का अवलोकन कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी ली तथा पंजियों के संधारण का मुआयना किया। इसके बाद उन्होंने कलेक्टोरेट के पीछे स्थित सीलबंद वेयर हाउस में रखी गई ईव्हीएम मशीनों के रख-रखाव तथा संख्या की जानकारी लेते हुए सीसीटीव्ही कैमरे से सतत निगरानी के बारे में जानकारी ली। तदुपरांत वे जनपद पंचायत चारामा पहुंचे जहां पर रिटर्निंग ऑफिसर से मतदान केन्द्रों और निर्वाचन संबंधी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अवगत हुए। इसके अलावा अन्य जानकारी लेते हुए पूरी मुस्तैदी एवं सजगता के साथ दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार कुर्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक मारबल, एसडीएम चारामा श्री नरेन्द्र कुमार बंजारा और लाइजनिंग ऑफिसर श्री कमल सिदार उपस्थित रहे।

Ro.No - 13073/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here