Home Blog भाजपा प्रत्याशी अरुना चंद्र प्रकाश सूर्या ने गतौरा में कंकालीन दाई का...

भाजपा प्रत्याशी अरुना चंद्र प्रकाश सूर्या ने गतौरा में कंकालीन दाई का आशीर्वाद लेकर की चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत

0

BJP candidate Aruna Chandra Prakash Surya started the election campaign by taking the blessings of Kankalin Dai in Gautaura

बिलासपुर। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 में भाजपा समर्थित प्रत्याशी अरुना चंद्र प्रकाश सूर्या ने आज गतौरा कंकालिन दाई मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने मांकंकालिन दाई से आशीर्वाद मांगकर जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।

Ro.No - 13073/159

पूजा-पाठ के बाद अरुना चंद्र प्रकाश सूर्या ने ग्राम भिलाई का दौरा किया, जहां उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “मेरा संकल्प है कि मैं जिला पंचायत के माध्यम से इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगी। आपके आशीर्वाद और समर्थन से हम इस चुनाव को जीतकर एक नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे।”

आज के इस कामकाजी बैठक में मुख्य रूप से डॉक्टर कृष्णमूर्ति बाँधी पूर्व कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहे उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा की प्रतिबद्धता ही हमारी पहचान है, हम दृढ़ संकल्प लेते हैं कि हर हाल में छोटी बहन अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या को निश्चित रूप से विजय दिलाएंगे,, सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि अपने-अपने गांव में अपने-अपने बूथों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और हर बूथ से विजय दिलाए,, इसके बाद, अरुना चंद्र प्रकाश सूर्या ने जयराम नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक की अगुवाई की। बैठक में उन्होंने चुनावी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की और कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क अभियान को तेज करने की अपील की बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में अरुना चंद्र प्रकाश सूर्या को चुनाव जीतने का संकल्प लिया।
मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल ने कहा, *”अरूना चंद्र प्रकाश सूर्या जी के नेतृत्व में हम इस चुनाव को जीतकर क्षेत्र के विकास के लिए नई दिशा तय करेंगे। हमारे कार्यकर्ता हर गली-मोहल्ले में जाकर जनता तक सबका साथ सबका विकास के संदेश को पहुंचाएंगे।”

चुनावी माहौल को देखते हुए भाजपा ने अपने प्रचार अभियान को और तेज कर दिया है। अरूना चंद्रप्रकाश सूर्या के नेतृत्व में भाजपा की टीम जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 में जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी हुई है। जिन्हें क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। सैकड़ो की संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारी गण शामिल हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here