Home Blog पुसौर पुलिस ने तीन फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार

पुसौर पुलिस ने तीन फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार

0

Pusaur police arrested three absconding warrants

रायगढ़,  । पुसौर पुलिस द्वारा फरार वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज पुसौर पुलिस ने दो स्थायी वारंटियों और एक गिरफ्तारी वारंटी को धर दबोचा है।
जानकारी के अनुसार, माननीय न्यायालय द्वारा मारपीट के एक मामले में श्याम लाल बरेठ (65) निवासी सुपा, थाना पुसौर के खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया गया था। वहीं, विद्युत अधिनियम उल्लंघन के मामले में भूपेंद्र सिंह चौधरी (36) निवासी छोटे भंडार, पुसौर पर स्थायी वारंट लंबित था। इसके अलावा, आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज एक प्रकरण में श्याम लाल यादव (63) निवासी तेतला, पुसौर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
एसपी श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित बंजारे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फरार वारंटियों के ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया और वारंट के परिपालन में न्यायालय पेश किया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक कुंदन लाल गौड़, प्रधान आरक्षक योगेश उपाध्याय और आरक्षक ओशनिक विश्वाल की अहम भूमिका रही। पुसौर पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Ro.No - 13073/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here