Home Blog जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 18 बरमपुर से प्रत्याशी भाई पत्रकार हरजीत भास्कर...

जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 18 बरमपुर से प्रत्याशी भाई पत्रकार हरजीत भास्कर को मिला *बरगद छाप चुनाव चिन्ह*

0
  • मुंगेली जिला से हरजीत कुमार भास्कर की रिपोर्ट

लोरमी– जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18, बरमपुर से आगामी चुनावों में भाई पत्रकार हरजीत कुमार भास्कर *बरगद छाप- चुनाव चिन्ह* के साथ प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर रहे हैं। भाई पत्रकार हरजीत कुमार भास्कर एक युवा, शिक्षित और सक्रिय पत्रकार हैं, जो क्षेत्र के विकास और जनसुविधाओं के प्रति समर्पित हैं। उनकी जमीनी स्तर पर काम करने की प्रतिबद्धता और सभी शासकीय विभागों की जानकारी उन्हें एक योग्य उम्मीदवार बनाती है।

चुनावी अभियान के दौरान, भाई पत्रकार हरजीत कुमार भास्कर ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने सरकारी योजनाओं, जैसे श्रम विभाग, महिला बाल विकास, पंचायत विकास, कृषि, खाद्य विभाग, पेंशन, उद्यानिकी विभाग, बिजली विभाग, वन विभाग, पशु विभाग, अंत व्यावसायिक विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ऐसे और आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

Ro.No - 13073/159

जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 में बरमपुर, मुछेल, जोतपुर, उजियारपुर, बरियारपुर, धोधापारा, कलमीडीह, गाडापारा, रतियापारा, गाडाटोला, सिलतरा, गोविंदपुर, चकला, छितापार, और होगा जैसे गांव शामिल हैं। इन क्षेत्रों में हरजीत भास्कर को जनता का अपार समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है, जिससे उनकी जीत की संभावनाएं प्रबल होती दिख रही हैं।

हरजीत कुमार भास्कर को *बरगद छाप – चुनाव चिन्ह* स्थिरता, विकास और समृद्धि का प्रतीक है, जो उनके चुनावी संदेश के साथ मेल खाता है। उनकी उम्मीदवारी से क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here