Home Blog सांसद राधेश्याम ने किया घर-घर संपर्क धरमजयगढ़ में धरमजयगढ़ में चल रही...

सांसद राधेश्याम ने किया घर-घर संपर्क धरमजयगढ़ में धरमजयगढ़ में चल रही है भाजपा की लहर महेश चैनानी

0

MP Radheshyam did door to door contact in Dharamjaigarh BJP wave is going on in Dharamjaigarh Mahesh Chainani

धरमजयगढ़ – जनजन के नेता पार्टी के दुलारे रायगढ़ क्षेत्र के सांसद  राधेश्याम

Ro.No - 13073/159

राठिया आज प्रातः से ही धरमजयगढ़ की पावन धरती पर पधारे यहाँ पहुँचने पर चुनावी संयोजक महेश चैनानी व मण्डल अध्यक्ष भरत साहू के संयुक्त नेतृत्व में उनका आत्मीय स्वागत किया गया वार्ड क0 05 से राठिया ने धुंआधार प्रचार कर भाजपा प्रत्याशी की राह और आसान कर दी वहाँ से वो वार्ड नं0 06 में टार्जन भारती को जीताने के लिए वार्डवासियों से जनसंपर्क किया उपरांत वे वार्ड क० 07 तथा 08 में गये जहाँ मंच पर वार्डवासियों तथा कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत कर राधेश्याम राठिया जिन्दाबाद के नारों ने जबरदस्त माहौल बना दिया सभी वार्डो के लगातार जनसंपर्क से नगर की जनता जिस प्रकार अध्यक्ष प्रत्याशी अनिल सरकार व 15 वार्डो के प्रत्याशियों को आशीर्वाद प्रदान करने वाली थी सांसद के आगमन से इस कार्य में सोने पर सुहागा जैसा कार्य कर दिया कार्यकर्ताओ में भी आज जबरदस्त उत्साह देखने को मिल गया। अध्यक्ष प्रत्याशी का मृदु व्यवहार जनता में अच्छा खासा केज है वे जीत के प्रति आश्वसत भी है, इस अवसर पर राधेश्याम कहा केन्द्र प्रदेश एव नगर की सरकार तीन इंजन मिल कर विकास की जबरदस्त रेल चलायेंगे कि हमारा क्षेत्र ही नही बल्कि पूरा धरमजयगढ़ को नं० एक बना देंगे मुझे पूर्ण विश्वास है जनता कमल छाप के प्रत्याशियों को विजयी दिलायेगी इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता हरी अग्रवाल इन्दु जेठवानी, रमेश चैनानी, अनिल पाण्डे, विजय यादव, धनेश्वर भट्ट, मोहनी महस्के, टार्जन, विनय पाण्डे, कापू हेमेश्वरी बेहरा, विनोद पण्डा, महाराज सोनू विजय अग्रवाल विकास शुक्ला शिवहरी जिंदल, जगदीश सरकार, नीरज सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता तथा जनसमुदाय उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here