Home छत्तीसगढ़ पी एम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, मल्हार में करियर गाइडेंस और...

पी एम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, मल्हार में करियर गाइडेंस और मेंटल वेल बीइंग कार्यक्रम का हुवा सफल आयोजन

0


मस्तुरी। पी एम स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार मे करियर गाइडेंस और मेंटल वेल बीइंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में यूनिक अकादमी, रायपुर के डायरेक्टर सुयश ठाकुर विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए आमंत्रित किए गए थे। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय प्राचार्य मनोज कुमार श्रीवास्तव और उपप्राचार्य मैडम शंकरी ने सुयश ठाकुर का स्वागत किया। ठाकुर गाइडेंस और काउंसलिंग के क्षेत्र में प्रदेश की जानी मानी हस्ती हैं। उन्होंने इस अभूतपूर्व सेशन में विद्यार्थियों को विभिन्न करियर अवसरों की विस्तृत जानकारी दी। अनेक नए खुल रहे अवसरों के बारे में बताया। स्वरोजगार के लिए भी उन्हें प्रोत्साहित किया और उनके अनेक सवालों के जवाब दिए। उन्होंने अपने सेशन में अनेक सूत्रात्मक, प्रेरणादायक बातें कहीं; यथा_ किसी के प्रभाव में नहीं अपने स्वभाव में रहिए। या फिर लर्निंग इज अर्निंग। आदि। परीक्षाओं का सामना करने के लिए भी उन्होंने अनेक व्यावहारिक सूत्र विद्यार्थियों को प्रदान किए। यह भी बताया कि किस प्रकार विद्यार्थी अपने लिए उपयुक्त करियर क्षेत्र का चुनाव कर सकते हैं। ठाकुर ने विद्यार्थियों से मेमोरी विकसित करने के लिए कुछ सहज तकनीकों पर चर्चा की। साथ ही किशोरावस्था से जुड़ी कुछ मानसिक परेशानियों पर भी बात की। ठाकुर के साथ यूनिक अकादमी के मार्केटिंग प्रमुख चिन्मय का भी आगमन विद्यालय में हुआ विद्यार्थियों को अतिरिक्त प्रश्न पूछने के लिए चिन्मय द्वारा शीट भी बांटे गए थे। कार्यक्रम के मुख्य बिंदुओं को समेटते हुए विद्यालय प्राचार्य श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को चर्चा के निष्कर्षों को आत्मसात करने का आह्वान किया। और आगे भी इस प्रकार के आयोजनों का भरोसा दिलाया। उन्होंने अपने सारगर्भित उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन विद्यालय कप्तान आकाश के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here