पुसौर
नषे की हालत में वाहनों चालकों द्वारा अक्सर दुर्घटनाओं को अंजाम देने का तथ्य आये दिन सामने आता रहा है इसके लिये पुलिस प्रषासन वाहन चालकों का सघन जांच करना प्रारंभ कर दिया है। इसी कडी में बिते षनिवार को पुसौर में कई स्थानों में फर्राटेदार बाईक चालकों के साथ साथ भारी वाहन चालकों का जांच की गई जिसमें उनके वाहन के कागजात के साथ साथ उनके नषे की हालत में होने अथवा सामान्य होने की जांच की गई। उक्ताषय को लेकर थाना प्रभारी एस आर ध्रुव ने बताया कि बोरोडिपा से बाजार चैक तक सघन आबादी क्षेत्र है इस स्थिति में भी यहां चल रहे वाहनों की गति 20 से अधिक रह रही है जिससे संबंधित चालक की स्थिति असामान्य प्रतीत होती है इसलिये जांच प्रारंभ किया गया है। नषे की हालत में चालक पाये जाने पर उन पर कडी कार्यवाही होगी।