पुसौर
पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम कोतमरा में पुलिस और जनसाधारण के बीच सामंजस्य स्थापित करने जिला पुलिस प्रषासन के दिषा निर्देष में थाना प्रभारी एस आर ध्रुव ने अपने टीम के साथ जन चैपाल लगाया जिसमें स्थानीय सरपंच अमीन पटेल एवं पूर्व सरपंच व अन्य पंचायत पदाधिकारी सहित आम नागरिक गण उपस्थित रहे। जानकारी के मुताविक उक्त कार्यक्रम अपरान्ह 4 बजे से प्रारंभ हुआ इसके लिये थाना प्रभारी द्वारा विधिवत उक्त ग्राम में हाका लगवाया गया था जिससे षाम होने के बावजुद भी लोगों की भीड रही। उक्त कार्यक्रम में टीआई धु्रव, ए एस आई विष्वाल आदि लोगों ने बारी बारी से लोगों अपराध से बचने के साथ साथ आजकल हो रहे सायबर ठगी के बारे में अवगत कराया। इस बिच कुछ लोगों ने अवैध षराब के बारे में षिकायत की जिस पर प्रभारी ने बताया कि इस पर हमारी टीम लगी हुई है जब कभी संबंधित आरोपी सामने आयेगा इसकी सुचना हमें करें।