Mother and son voted together
इसी तरह माहुरबंदपारा स्थित आदर्श मतदान केन्द्र में युवा मतदाता श्री विक्की सोनी ने अपनी मां के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर ईव्हीएम मशीन के जरिए अध्यक्ष और पार्षद के लिए बटन दबाकर वोट दिया।








मतदाता मित्रों ने निभाई अहम भूमिका
मतदान केन्द्रों में वोट करने पहुंचे मतदाताओं की सुविधाओं को लेकर मतदाता मित्र काफी सजग और सक्रिय नजर आए। नगर के प्रत्येक मतदान केन्द्र में बुजुर्ग, निःशक्त, बीमार और कमजोर मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता मित्र के तौर पर स्काउट गाईड्स एवं कैडेट्स की तैनाती की गई है। मतदाता मित्रों के द्वारा बुजुर्गों एवं निःशक्त मतदाताओं को व्हीलचेयर पर बिठाकर उन्हें प्राथमिकता के क्रम में मतदान कराया गया। इसके अलावा मतदाता सूची में भाग संख्या, नाम और सरल क्रमांक ढूंढने तथा कतार में लगे मतदाताओं को पानी पिलाने जैसे सेवा के कार्य स्काउट गाईड्स के द्वारा किया गया, जिसकी सराहना मतदाताओं ने भी की। इसके अलावा आदर्श मतदान केन्द्रों में प्रतीक्षालय, सेल्फी जोन, प्राथमिक उपचार केन्द्र सहित विभिन्न प्रकार की व्यवस्था की गई है।