Home Blog सरोजिनी राम नारायण भारद्वाज जीत की ओर अग्रसर क्षेत्र की जनता का...

सरोजिनी राम नारायण भारद्वाज जीत की ओर अग्रसर क्षेत्र की जनता का मिल रहा है अपार जन समर्थन

0

Sarojini Ram Narayan Bhardwaj is moving towards victory and is getting immense public support from the people of the area

जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही सरोजिनी राम नारायण भारद्वाज ने अपने क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत का सघन जनसंपर्क कर विकास का दिया आश्वासन

Ro.No - 13073/159

प्रमोद अवस्थी मस्तूरी
मस्तूरी।जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 की प्रत्याशी सरोजिनी राम नारायण भारद्वाज क्रमांक 13 की प्रत्याशी सरोजिनी राम नारायण भारद्वाज ने क्षेत्र क्रमांक13 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गाँवो में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी योजनाओं को लेकर लोगों को आश्वस्त किया और कहा कि जो क्षेत्र अब तक विकास से पिछड़ा है, वहां भी अब विकास की गंगा बहेगी।

सरोजिनी राम नारायण भारद्वाज ने कहा अब हमारा लक्ष्य है कि पूरे क्षेत्र का संतुलित विकास हो और कोई भी गांव या बस्ती पीछे न छूटे।” उन्होंने क्षेत्र के लोगों से जाता छाप (हाथ की चक्की/) चुनाव चिन्ह पर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि उनकी जीत क्षेत्र में विकास की गारंटी है।
और उनकी प्राथमिकता सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य, शिक्षा सुविधाओं को बेहतर बनाना है। इसके साथ ही महिलाओं और युवाओं के लिए रोजगारपरक योजनाओं पर भी ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भरपूर समर्थन का आह्वान किया जिस पर क्षेत्र की जनता का भरपूर आशीर्वाद से जीत की ओर अग्रसर हैं उन्होंने आगे कहा क उनकी जीत क्षेत्र की जीत होगी तथा क्षेत्र में डबल इंजन के साथ ट्रिपल इंजन की सरकार द्वारा विकास की नई इबारत लिखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here