Chamru Sarathi’s victory in Masturi Sarpanch election is almost certain, he will win the election with a big margin
प्रमोद अवस्थी मस्तूरी







मस्तूरी।मस्तूरी के प्रतिष्ठा पूर्ण ग्राम पंचायत सरपंच के चुनाव में चमरू सारथी तथा उनके समर्थकों के द्वारा ग्राम के विभिन्न मोहल्ले में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है चमरू सारथी के साथ सैकड़ो की संख्या में महिलाएं युवतियों के साथ हर समाज के वरिष्ठ जन साथ रहते है इस दौरान चमरू सारथी ने मोहल्लों के साथ ग्राम विकास को लेकर अपनी योजनाओं को लेकर लोगों को आश्वस्त किया और कहा कि वार्ड में जो भी समस्या होगी उसे जल्द ही पूरा कर ली जायेगी ताकि वार्ड वासियों के साथ ग्राम वासियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो ना होने दी जाएगी
चमरू सारथी ने कहा आप समस्त ग्रामवासी चश्मा के चुनाव चिन्ह पर अपना आशीर्वाद रूपी मुहर लगाकर प्रचंड मतों से विजई बनाएं विजई बनाने पर आप समस्त ग्राम वासियों को मैं आज आस्वस्थ करना चाहता हूं कि हर वार्ड का विकास करूंगा ग्राम वासियों को बिजली पानी सड़क तथा पानी निकासी की समस्या नहीं होने दूंगा। प्रकाश की व्यवस्था, किसानो के फसल की व्यवस्था, रखवारों की व्यवस्था, तालाबों की सुंदरीकरण, हर वार्ड के नाली की साफ सफाई एवं जीर्णोधार, साथ ही स्वच्छ एवं सुंदर मस्तूरी का निर्माण के साथ विकास कराऊंगा।
इन सब के कारण सरल छोटे एवं बुजुर्गों के चहेते चमरू सारथी की विजय लगभग तय मानी जा रही है तथा बड़े अंतराल के साथ जीत दर्ज करेंगे।
आज के जनसंपर्क में हजारों की संख्या में महिलाएं बुजुर्ग, युवतियां एवं नौजवान साथी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।