Tribute was paid by reaching the residence of Kailash Sharma and Kamal Sharma…
जीवर्धन चौहान सहित वरिष्ठ नागरिकों ने दिवंगत नारायणी देवी शर्मा को दी विनम्र श्रद्धांजलि…



* ब्राह्मण समाज, अग्रवाल समाज सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी निवास स्थान पहुंचे, अर्पित किए श्रद्धा सुमन..
रायगढ़। कोतरा रोड निवासी एवं श्री भरत कूप मंदिर के पूर्व प्रमुख पुजारी स्वर्गीय श्री बैजनाथ शर्मा की धर्मपत्नी एवं धर्मपरायण महिला श्रीमती नारायणी देवी शर्मा के निधन पर रायगढ़ के नवनिर्वाचित महापौर जीवर्धन चौहान सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और गणमान्यजनों ने सुभाष नगर कॉलोनी स्थित उनके निवास स्थान पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रीमती नारायणी देवी शर्मा का निधन 9 फरवरी (रविवार) की देर शाम लगभग 7 बजे हो गया था। वे धर्मपरायण, मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव की थीं। सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में वे सक्रिय रूप से भाग लेती थीं। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे मोहल्ले और समाज में शोक की लहर दौड़ गई।
श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे गणमान्यजन:
श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे प्रमुख व्यक्तियों में नवनिर्वाचित महापौर जीवर्धन चौहान, सुनील राधा शर्मा (खरसिया पूर्व अध्यक्ष),अरुण कृष्ण कुमार गुप्ता, अशोक यादव (पार्षद), संजय अग्रवाल (शहर मंडल अध्यक्ष बीजेपी), सुमित शर्मा (शहर भाजपा महामंत्री), ज्ञानेश्वर गौतम, संजय बेरीवाल पल्लू, सौरभ अग्रवाल (साकेत होटल), विजय केडिया (वरिष्ठ पत्रकार), हीरा मोटवानी (चेंबर ऑफ कॉमर्स), कमल मित्तल, नीतेश शर्मा, नंद कुमार पटेल (पत्रकार), एमडब्ल्यूएस परिवार, विमल मित्तल, सुनील मोदी, संजय खेमका, पुरूषोत्तम अग्रवाल, दीपक अग्रवाल (डोरा), अनूपम अग्रवाल, बिननू पालिवाल, मिनू बहीदार, आनंद अग्रवाल,आलोचन अग्रवाल, विजय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विजय शर्मा, विमल शर्मा, नवीन शर्मा, राजेश शर्मा अमित मोदी, राजेश अग्रवाल चेम्बर, बलबीर शर्मा, ओम शर्मा (पहलवान), हरेन्द्र शर्मा, बबलू महराज ,गोपाल कसेरा, सुनील अग्रवाल,अनिल डालमिया, महेंद्र राजपाल, हरि शंकर गवराहा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं समाजसेवी शामिल हुए।
सभी उपस्थितजनों ने स्वर्गीय नारायणी देवी शर्मा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिवार को सांत्वना दी।
अस्थि विसर्जन एवं अंतिम अनुष्ठान:
शर्मा परिवार ने प्रयागराज पहुंचकर गंगा नदी में अस्थि विसर्जन सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान पूरे किए। वहीं, 21 फरवरी को शाम 4 बजे उनके निवास स्थान ‘गुरु कृपा’, सुभाष नगर कॉलोनी, कोतरा रोड में ब्राह्मण भोज, प्रसाद वितरण एवं पगड़ी रस्म का आयोजन किया जाएगा।
शर्मा परिवार की ओर से समस्त समाजजनों, इष्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों से इस अवसर पर उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने की अपील की गई है।