Home Blog महापौर बनने के बाद भी जीवर्धन ने की चाय पर चर्चा

महापौर बनने के बाद भी जीवर्धन ने की चाय पर चर्चा

0

Even after becoming the mayor, Jeevardhan discussed over tea

रायगढ़:- महापौर बनने के बाद भी जीवर्धन ने जूटमिल मंडल के
पदाधिकारियों एवं इस क्षेत्र के नव निर्वाचित पार्षदों के साथ मिलकर चाय पर चर्चा की। इस दौरान जीवर्धन ने अपने जीवन से जुड़े संस्मरण साझा किए। राजनैतिक जीवन सफर में कार्यकर्ता से महापौर बनने तक से जुड़े प्रसंग बताए। उन्होंने पार्षदों से कहा यह जीत जनता की सेवा के लिए मिली है सरकार की योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए हमें सदैव तत्पर रहना है। उन्होंने यह विश्वास दिलाते हुए कहा माननीय विधायक ओपी चौधरी ने एक साल में किस तरह विकास कार्यों को लेकर तत्परता दिखाई यह राजनीति में सेवा की उत्कृष्ट मिशाल है । राजनीति से जुड़े लोगों को उनसे सिख लेनी चाहिए। जितने के बाद उन्होंने अपना पूरा समय विकास कार्यों के प्लानिंग में व्यतीत किया यही वजह है कि कांग्रेस विकास के मुद्दे में कोई जवाब नहीं दे पाई।महापौर चौहान ने कहा क्षेत्र की जनता से जुड़ी छोटी समस्याओं के निदान के लिए जनता ने हमें भारी मतों से जिताया है। पांच सालो तक लगातार काम करना है। जिन वार्डो में जनता ने किसी कारण वश भाजपा को जनादेश नहीं दिया है उन वार्डो में जन हित के काम नहीं रुकेंगे। ताकि हमारे विधायक व मंत्री ओपी चौधरी द्वारा लगाए गए नारे एक ही राजनीति विकास की राजनीति को सही मायने में सार्थक कर सके। चाय पर चर्चा के दौरान शीला तिवारी, रतिन्द्रर राय, बब्बल पाण्डेय, शैलेश माली मंडल अध्यक्ष , रज्जू संजय सहित नव निर्वाचित पार्षद मुक्तिनाथ प्रसाद, जानकी भारद्वाज, त्रिनिशा चौहान, विजय चौहान, यादराम साहू, नरेश पटेल के अलावा मलती सिंह, मनीष गांधी, प्रशांत सिंह,जितेन्द्र निषाद , रामजाने भारद्वाज, सुशांत राजपूत, मनोज गुप्ता, विपिन तिवारी, रामाधार साहू मौजूद रहे। बैठक के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक रंजन सिन्हा,कौशलेश मिश्रा से भी सौजन्य मुलाकात कर जीत के प्रति आभार जताया।

Ro.No - 13073/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here