Kho-kho competition organized under Asmita City League on 03rd March
उत्तर बस्तर कांकेर, 27 फरवरी 2025/ राज्य शासन द्वारा खेलो इंडिया योजना के तहत अस्मिता सिटी लीग की शुरूआत की गई है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं के बीच खेल को बढ़ावा देने हेतु एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करना है। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि महिलाओं को खेल के प्रति प्रेरित कर उनकी उभरती हुई प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्तरीय अस्मिता सिटी लीग अंतर्गत खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन खेल परिसर सिंगारभाट खेल मैदान में 03 मार्च को सुबह 09 बजे से किया जाएगा। उक्त तिथि को जिले के अंडर-19 महिला प्रतिभागियों को खेल परिसर सिंगारभाट के खेल मैदान में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित कराने तथा आयु वर्ग हेतु प्रतिभागियों का आधार कार्ड लगाने के लिए संबंधित विभाग के संस्था प्रमुखों कहा गया है।


