Home Blog रायगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम में महिला दिवस पर सम्मान समारोह, एसपी ने...

रायगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम में महिला दिवस पर सम्मान समारोह, एसपी ने महिला पुलिसकर्मियों की निष्ठा को सराहा

0

Women’s Day felicitation ceremony held at Raigarh Police Control Room, SP praised the dedication of women police personnel

रायगढ़। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रायगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महिला पुलिसकर्मियों के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की गई। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी महिला पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान को सराहा।
अपने संबोधन में एसपी पटेल ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं और हर चुनौती का डटकर सामना करने में सक्षम हैं। उन्होंने बीते चुनावों का उल्लेख करते हुए कहा कि कई महिला पुलिसकर्मी और शिक्षिकाएं गर्भवती अवस्था में भी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहीं। जब उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने ड्यूटी को प्राथमिकता देने की बात कही, जो उनकी निष्ठा और साहस को दर्शाता है, ऐसे कई उदाहरण पुलिस पुलिस में महिला पुलिसकर्मियों के हैं ।
उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा जिला पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इसमें महिला पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। महिला पुलिसकर्मियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें आगे भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट सेवाओं के लिए महिला पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र, पुष्प गुच्छ और पौधा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने केक काटकर महिला दिवस का जश्न मनाया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल विश्वकर्मा, श्रीमती उन्नति ठाकुर, श्री उत्तम प्रताप सिंह, श्रीमती साधना सिंह, श्री सुशांतो बनर्जी, महिला सेल प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर एवं जिला पुलिस के महिला पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Ro.No - 13073/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here