Home Blog नियद नेल्लानार गांव पदेड़ा के स्कूल में कलेक्टर ने कराया न्यौता भोज

नियद नेल्लानार गांव पदेड़ा के स्कूल में कलेक्टर ने कराया न्यौता भोज

0

प्राथमिक शाला के बच्चों को पौष्टिक भोजन के साथ-साथ स्कूल बैग और टी शर्ट का वितरण

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला- कलेक्टर संबित मिश्रा ने अपने जन्म दिवस के उपलक्ष्य में नियद नेल्लानार गांव के प्राथमिक शाला पदेड़ा में न्यौता भोज का आयोजन कर बच्चों के साथ अपना जन्म दिन मनाया। कलेक्टर के जन्मदिन को स्कूली बच्चों ने केक काट कर मनाया वहीं न्यौता भोज के आयोजन कर स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन, खीर, पुड़ी, फल एवं मिठाई का वितरण किया। कलेक्टर ने बच्चों के बीच बैठकर भोजन किया और बच्चों को स्कूल बैग एवं टी शर्ट का भी वितरण कलेक्टर द्वारा किया गया।
प्राथमिक स्कूल के नन्हे बच्चे कलेक्टर को अपने बीच पाकर उत्साहित नजर आए और जिला प्रशासन द्वारा संचालित निपुण बीजापुर जो गतिविधियों पर आधारित खेल-खेल में शिक्षा एवं दक्ष बीजापुर नवोदय जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जो शिक्षकों द्वारा कराया जा रहा है उसका डेमो भी दिखाया। कलेक्टर ने बच्चों की गतिविधियों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और भी बेहतर तरीके से गतिविधियों को सीखने एवं मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, बीईओ बीजापुर डालेन्द्र देवांगन एवं सहायक परियोजना समन्वयक जाकिर खान ने भी बच्चों के साथ न्यौता भोज का आनंद लिया और बच्चों को प्रोत्साहित किए।

Ro.No - 13073/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here