Home Blog आग लगने से लाखों की शराब राख, पुलिस कर रही जांच

आग लगने से लाखों की शराब राख, पुलिस कर रही जांच

0

Liquor worth lakhs burnt to ashes due to fire, police is investigating

मदिरा दुकानों में आग: लाखों की शराब जलकर खाक, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Ro.No - 13073/159

महासमुंद। जिले के तुमाडबरी स्थित देशी मदिरा दुकान बेमचा और अंग्रेजी मदिरा दुकान एकता चौक में बीती रात भीषण आग लग गई। आगजनी में लाखों रुपये की शराब जलकर खाक होने की जानकारी सामने आ रही है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। साथ ही आबकारी विभाग के आला अधिकारी भी नुकसान का आकलन करने में लगे हुए हैं।

शराब दुकानों में आग, कैश था सुरक्षित

दरअसल, होली के एक दिन पहले दुकानें बंद कर सारा कैश कोतवाली में जमा करा दिया गया था। बीती रात दोनों मदिरा दुकानों में एक-एक सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी लगी थी। सुरक्षाकर्मी विजय कुमार साहू ने बताया कि रात्रि करीब 3 बजे दुकान के पीछे से आवाज आई। जब वह पीछे जाकर देखे तो दो लोग सीढ़ी लेकर भागते नजर आए और दुकान के पीछे से धुंआ उठता दिखा। उन्होंने तुरंत घटना की सूचना दी।

फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग

सुबह करीब 4:30 बजे फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। आबकारी अधिकारी निधिश कोष्ठी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को सूचित कर दिया गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

मौके से बरामद हुए पेट्रोल के डिब्बे और सीढ़ी

मिली जानकारी अनुसार पुलिस को मौके से पेट्रोल से भरे डिब्बे, पाइप और सीढ़ी मिली है। ये सबूत आगजनी की साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं। पुलिस ने सभी सामग्री को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

सुरक्षा में बड़ी चूक, नहीं थे अग्निशमन यंत्र

घटना ने आबकारी विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकारी मदिरा दुकानों में आग से निपटने के लिए कोई अग्निशमन यंत्र नहीं थे। सुरक्षाकर्मी विजय कुमार साहू ने बताया कि वे खाली हाथ ही दुकानों की सुरक्षा कर रहे थे।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

आबकारी अधिकारी निधिश कोष्ठी ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। पुलिस को आगजनी के कारणों का पता लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। जांच पूरी होने के बाद ही नुकसान का सही आंकलन किया जा सकेगा।

इस घटना ने न केवल लाखों की शराब को राख में बदल दिया बल्कि सरकारी मदिरा दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खोल दी है। पुलिस इस मामले में संलिप्त व्यक्तियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही जांच पूरी कर आगजनी के असली कारणों का खुलासा करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here