Home Blog 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर समापन

25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर समापन

0

25 day long teacher training camp concludes

सक्ती। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति जिला सक्ती के बैनर तले ,,25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर,, का समापन रविवार को हुआ।
यह योग का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक 25 दिन ,,सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय शक्ति,, में सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक संचालित किया गया था। योग,आयुर्वेद, यज्ञ,नेचुरोपैथी यज्ञ आदि की पढ़ाई करते हुए सभी प्रशिक्षुओ ने ज्ञान अर्जन कर सहयोग शिक्षक का पाठ्यक्रम पूरा किया। उन्हें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तरफ से बुलावा आने पर 05- 05 की संख्या में हरिद्वार भेजा जाएगा, जहां परम पूज्य योग ऋषि गुरुदेव स्वामी रामदेव जी महाराज के द्वारा 05 दिन का विशेष ट्रेनिंग दिया जाएगा, साथ ही उनको मुख्य योग शिक्षक प्रमाण पत्र से सम्मानित कर, दुनिया में योग,आयुर्वेद, यज्ञ, नेचुरोपैथी का अलख जगाने के लिए भेजा जाएगा।
यह गरिमामय कार्यक्रम ,,विवेकानंद योग पीठ ऑफीसर कॉलोनी शक्ति में संपन्न हुआ।
जिसमें सभी प्रशिक्षकों को सहयोग शिक्षक प्रमाण पत्र,₹1100 की रसीद एवं योग पथ प्रदर्शिका पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया।

Ro.No - 13207/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here