Home छत्तीसगढ़ नाबालिक मूक-बधिर बालक को कोरिया पुलिस ने किया परिजन के हवाले

नाबालिक मूक-बधिर बालक को कोरिया पुलिस ने किया परिजन के हवाले

0

 

कोरिया से भगवान दास की रिपोर्ट
कोरिया : 06.जनवरी.2024 को ग्राम भैसवार के ग्राम वासियों से सूचना मिली कि ग्राम भैसवार में एक गूंगा बालक करीब 8 वर्ष घूम रहा है। जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी सोनहत ने पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन पर उक्त मूकबधिर बालक को बरामद करने हेतु थाना सोनहत से सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक जेंडर तिर्की एवं चालक सैनिक महिपाल राजवाड़े को रवाना किया गया। ग्राम भैसवार मे उक्त बालक को बरामद कर चाइल्डलाइन बैकुंठपुर को सूचना देकर चाइल्डलाइन के गौरी शंकर सिंह समन्वयक, कैश वर्कर सुशील पैकरा एवं बालक के परिजनों की पता तलाश कर पता चलने पर उसके पिता सूरज लाल साहू निवासी तलवा पारा बैकुंठपुर एवं उसकी मां को बालक सुपुर्द किया गया है।

Ro No- 13047/52

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here