Home Blog जिला पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को

जिला पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को

0

बिलासपुर मस्तूरी।जिला पंचायत बिलासपुर के नव निर्वाचित अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मिलन सह शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को आयोजित किया गया है। स्थानीय स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल स्मृति ऑडिटोरियम में दोपहर 2.30 बजे से समारोह शुरू होगा। सम्मिलन की अध्यक्षता नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी करेंगे। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू एवं उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरूण साव शामिल होंगे। विशेष अतिथि के रूप में विधायक श्री अमर अग्रवाल, विधायक श्री धरमलाल कौशिक,विधायक श्री धरमजीत सिंह, विधायक श्री सुशांत शुक्ला, विधायक श्री दिलीप लहरिया, विधायक श्री अटल श्रीवास्तव, महापौर श्रीमती पूजा विधानी, जिला शहर अध्यक्ष श्री दीपक सिंह ठाकुर, जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्री मोहित जायसवाल सहित गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here