रायगढ़ : दिनांक 23/03/2025 को भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसलिंग रायगढ़ जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह के अगुवाई में उनके निवास पर बैठक की गई। बैठक में विभिन्य मुद्दों सहित रायगढ़ जिला में हो रहे मजदूरों का शोषण पर चर्चा हुई। बैठक में जिले में कोर कमिटी का गठन, संगठन का विस्तार करना , पदाधिकारियों का पहचान पत्र जारी करना , जिले को चार भागो में बांटकर पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय करना सहित मजदूरों के हित के मुद्दों पर चर्चा हुई.
Ro.No - 13207/159



