पुसौर
आये दिन हो अपराध और दुर्घटनों को देखते हुये इन दिनों प्रदेष षासन संवदनषील है और इसे अंकुष लगाने प्रत्येक ग्रामों में चैपाल के जरिये जागरूकता लाने की योजना बनाई गई है इसी परिपेक्ष्य में समुचे प्रदेष में पुलिस प्रषासन के निर्देष में ग्रामों में जन चैपाल का आयोजन किये जा रहे हैं इसी कडी में पुसौर टीआई एक ही दिन में अपने थाने के 4 ग्रामों में लगातार जन चैपाल का आयोजन किया। जानकारी के मुताविक एनटीपीसी लारा क्षेत्र के ग्राम रियापाली, घुटकुपाली तथा मल्दा एवं बडे हरदी में जन चैपाल का आयोजन किया जिसमें संबंधित ग्रामों के सरपंच रमेष चैहान, श्रीमती बसंती चैहान एवं सुधाषु षेखर साहू एवं उनके झाखर चैकीदार समेत ग्रामवासी मौजूद रहे। उक्त ग्रामों में टीआई धु्रव अपने टीम के साथ ग्रामवासियों के साथ बैठक किया जिसमें इन्हौने युवाओं को वाहन चलाते समय सुरक्षा का ध्यान रखते हुये हेलमेट पहनने के साथ संतुलित गति में बगैर नषा के चलने की नसिहत दिया वहीं महिलाओं को किसी भी अनजान व्यक्तियों से लेनदेन करते समय सावधानी बरतने की बात कही यह खासकर जेवर को लेकर था। इसी कडी मे फोन के माध्यम से गंभीर जानकारी षेयर न करने के लिये कहते हुये ग्राम में अवैध षराब बिक्री पर प्रकाष डाला। समुचे ग्रामों में एक खुषनुमा माहौल में जन चैपाल आयोजित हुआ। षाम लगभग 7 बजे से पुसौर के बोरोडिपा से बाजार चैक तक उक्त टीम पेंट््रोलिंग किये जहां देषी षराब दुकान में बने अषांति वातावरण को काबू में किया गया।