पुसौर
षासन द्वारा आयोजित कराये जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा षिविर की कडी में बिते बुधवार को ग्राम टिनमिनी में यहां के सरपंच श्रीमती विनोदिनी प्रधान, उप सरपंच अनंतराम भोय, सचिव बैचेन्द्र भोय सहित समुचे पंचायत पदाधिकारी एवं ग्रामवासियों के व्यवस्था में षिविर प्रारंभ हुआ जिसमें मंचासीन अतिथियों में जनपद सदस्य भवानी यादव, वरिश्ठ भाजपेयी व पूर्व सरपंच विराट गुप्ता, पूर्व मण्डल अध्यक्ष ईष्वर गुप्ता, भाजपा के वरिश्ठ पदाधिकारी श्रवण गुप्ता मंडल अध्यक्ष त्रिनाथ गुप्ता, मंडल महामंत्री सुरेन्द्र जेना सहित अन्य लोग रहे। लगे हुये सरकारी स्टालों में पीएई के पास एक आवेदन पाईप फटने पर पानी वितरण में हो रहे अव्यवस्था को लेकर था। पंचायत षाखा में आवास, षौचालय एवं पेंषन में 209 आवेदन एकत्र हुये, उज्जवला अन्तर्गत 3 नये कनेक्षन के साथ 7 लोगों का केवाईसी कराया गया। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 125 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं 23 लोगों का सिकल सेल जांच हुई वहीं 139 लोगों को आयुश्मान कार्ड वितरित किये गये। पषुपालन विभाग द्वारा 8 किसानों को 25 जानवरों के लिये दवा वितरण की गई। उल्लेखनीय है कि अतिथियों द्वारा दिये गये भाशण धार्मिक तथ्यों से ओतप्रोत था वहीं केन्द्र व राज्य सरकार के विषेशताओं को भी अवगत कराया गया।