Home Blog ब्रह्मकुमारीज द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया

ब्रह्मकुमारीज द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया

0

A felicitation ceremony was organized by Brahma Kumaris

कांकेर । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय जिला कांकेर की शाखा , नगर पंचायत चारामा के तत्वाधान में दुर्गा मंच बस स्टैंड , में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष और सभी 15 वार्ड के पार्षदों को सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया । जिसमें 12 वार्ड के पार्षद , कविता साहू, गीतेश्वरी सोनकर, रजनी यादव, जगदीश्वर साहू, तुलसी कुंजाम, लोकेश सोनकर, संतोष ओझा,संदीप मेश्राम, चंद्रिका देवांगन, कमलेश सेन, उत्तम साहू ,मंजू सोनकर,और अध्यक्ष भुवनेश्वर नागराज, की गरिमामय उपस्थिति रही, जिनका सम्मान कांकेर जिला प्रमुख बी के रामा दीदी, सहयोगी साथी बहन बीके कृष्णा दीदी ,और चारामा की संचालिका बी के यूस दीदी ने , तिलक, बैज ,पुष्प ,मोमेंटो , पट्टे , श्रीफल,से किया, ईश्वरीय प्रसाद, स्लोगन फ्रेम, भी भेंट किया और उन सबको जीत की बधाई देने के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, और ईश्वरीय संदेश दिया, सभी को सहज राजयोग मेडिटेशन और आध्यात्मिक ज्ञान का निःशुल्क लाभ लेने के लिए ईश्वरीय केंद्र में आमंत्रित किया गया अध्यक्ष नागराज ने सभी पार्षद गण की तरफ से आश्वासन दिया हम अपना काम बहुत अच्छे से करेंगे और जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे, सबकी ओर से सम्मान के लिए संस्था को धन्यवाद भी दिया गया और कहा हर बारी ब्रह्माकुमारीज की ओर से नवनिर्वाचित नगर पंचायत सदस्यों का सम्मान इसी प्रकार से किया जाता है , संस्था बहुत अच्छा काम कर रही है, इस उत्तम कार्य के लिए किसी भी प्रकार की सहयोग की आवश्यकता होगी तो हम अवश्य करेंगे, वार्ड 13 के पार्षद उत्तम साहू ने कहा यह गर्व की बात है 13 नंबर वार्ड में ही सम्मान का कार्यक्रम रखा गया है और वहां मां दुर्गा की मंदिर है, शासकीय अस्पताल है, संस्था का केंद्र है, आज के समय में, जीवन में तनाव बहुत है और सभी को शांति की आवश्यकता है, मैं अवश्य समय निकालकर लाभ लूंगा, ताकि हम अपना काम बहुत अच्छे से कर सकेंगे, इस अवसर पर संस्था के कांकेर और चारामा के अधिक से अधिक सदस्यों की उपस्थिति रही, उनमें से , देव साय देवांगन, अजीत कंवर, कृष्ण देवांगन ,नारद मंडावी, अविनाश, डॉ. एस आर चंद्राकर,बी आर साहू, राजेंद्र साहू, अंजू द्विवेदी, रितु वर्मा,यमुना, दुर्गा, उर्मिला देवांगन, पंचमी, हेमलता साहू, श्वेता चंद्राकर,भानुमति धामडे, सुरेश साहू, आदि ने पुष्प हार के द्वारा, सभी अतिथियों का सम्मान किया,
दुर्गा मंच के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद , शासकीय अस्पताल के पीछे संस्था प्रांगण में, एक और कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उस वार्ड के पार्षद उत्तम साहू ने शिव ध्वजा रोहण किया,
सबको बधाई दी, इन दोनों कार्यक्रम में कुशल मंच संचालन सत्य प्रकाश शर्मा के द्वारा किया गया । इस पूरे कार्यक्रम का आभार संस्था की ओर से अजीत कंवर ने दिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता बीके रामा दीदी ने किया।..

Ro.No - 13207/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here