Home छत्तीसगढ़ परसापाली लकवा से पीड़ित ,कलेक्टर के आदेश से लगा स्वास्थ्य शिविर

परसापाली लकवा से पीड़ित ,कलेक्टर के आदेश से लगा स्वास्थ्य शिविर

0

पुसौर
400 की जनसंख्या वाले ग्राम परसापाली में एक ही साल में लकवा मरीजों की संख्या एकाएक 9 की संख्या में होने के साथ ही अन्य लोगों के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आने की वजह से उक्त ग्राम संवरा बहुल संगठन ने एक स्वास्थ्य षिविर लगाने की पहल की और इसके लिये जिला कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। जानकारी के मुताविक छ.ग. सवर सवरा समाज संघ के पदाधिकारियों ने उक्ताषय का आवेदन विधिवत् लेटर पेड में कलेक्टर महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया था जिसके फलस्वरूप जिला स्वास्थ्य विभाग के आदेष पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडे भंडार के डाॅ. राठिया के नेतृत्व में 20 लोगों का टीम ने परसापाली में बिते दिनांक को स्वास्थ्य षिविर आयोजन किया जिसमें ग्राम के सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ वहीं जो लकवा मरीज रहे और षिविर स्थल में नहीं आ सके उनके घरों में जाकर उक्त अमला ने जांच किया और संबधित दवा दी और सावधानिया को भी अवगत कराया। लकवा मरीज 50 से 60 वर्श के बीच के लोग है जो कि परिवार के मुखिया के साथ साथ कमाउ भी है ऐसे स्थिति में इन परिवारों का गुजर बसर बडी मुष्किल से हो रहा है जिन पर षासन के लोगों का ध्यानाकर्शण होने की जरूरत है। ग्रामवासियों ने प्रत्येक 2 माह में ग्राम में ऐसे स्वास्थ्य षिविर लगाने के लिये निवेदन किया है ताकि बिमारी का उचित निदान हो सके। ग्रामवासीयों ने उक्त आयोजित स्वास्थ्य षिविर को लेकर जिला कलेक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार जताते हुये साधुवाद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here