Home छत्तीसगढ़ अवैध शराब पर चंघोरी संकल्प शिविर में हुआ नाटक मंचन

अवैध शराब पर चंघोरी संकल्प शिविर में हुआ नाटक मंचन

0
??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

पुसौर
पुसौर जनपद क्षेत्र के ग्राम चंघोरी में यहां के सरपंच घुराउ गढवाल, सचिव सुदर्षन कर्श, उप सरपंच श्रीमती उमा सिदार सहित अन्य पंचायत पदाधिकारी एवं ग्रामवासियों की सक्रियता से बिते दिनांक को विकसित भारत संकल्प यात्रा षिविर का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मण्डल अध्यक्ष त्रिनाथ गुप्ता एवं अन्य अतिथियों में भाजपा नेता श्रवण प्रधान, सुरेन्द्र जेना, पूर्व मण्डल अध्यक्ष ईष्वर गुप्ता, बिषीकेषन जेना, सहित अन्य गणमान्य गण उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रेम गुप्ता द्वारा समुचे कार्यक्रम को एक सिरे से पिराये रखने में मददगार साबित हुआ। मंच में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुये वहीं धरती कहे पुकार के तथा अवैध षराब पर किया गया नाटक जन समुदाय के दिल को छु गया और समुचा दर्षक दीर्घा रोमांचित रहा। लगे हुये सरकारी स्टालों में पटवारी अमीलाल सिदार ने जाति आय निवास तथा वारिसान प्रमाण पत्र जारी किये। पषुपालन विभाग ने 13 किसानों को 52 मवेषियों के लिये दवा उपलब्ध कराये। उद्यानिकी के अधिकारी विनोद पटेल के पास आवेदन निरंक रहा। उज्जवला योजना में 5 नये कनेक्षन 15 लोगों का ईकेवाईसी ल हुआ। आईसीडीएस में मातृवंदना के 5 आवेदन सुकन्या समृद्धि योजना के 6 आवेदन एकत्र किये गये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 318 लोगों स्वास्थ्य परीक्षण 59 सिकलसेल परीक्षण हुये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here