Home Blog बीजेपी नेता की हत्या का खुलासा: राजनीतिक षड्यंत्र के चलते हुई BJP...

बीजेपी नेता की हत्या का खुलासा: राजनीतिक षड्यंत्र के चलते हुई BJP नेता असीम राय की हत्‍या

0

BJP leader’s murder revealed: BJP leader Aseem Rai was murdered due to political conspiracy.

छत्तीसगढ़ के पखांजूर में बीते दिनों हुए बीजेपी नेता की हत्या में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। राजनीतिक षड्यंत्र के कारण हुए इस हत्याकांड में शामिल 12 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आने वाले आरोपियों में कांग्रेस नेता भी शामिल है। पुलिस ने कांग्रेसी नेता बप्पा गांगुली और पार्षद विकास पाल को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों बीजेपी नेता की हत्या में शामिल थे और विकास मजूमदार नाम के युवक को असीम राय की हत्या की जिम्मेदारी दी थी। इस घटना के बाद से आरोपी शूटर विकास मजूमदार फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। आज इस पूरे घटनाक्रम में कांकेर पुलिस खुलासा कर इसकी जानकारी मीडिया को देगी।
इस वजह से हुई भाजपा नेता असीम राय की हत्‍या

Ro No - 13028/44

बतादें कि नगर पंचायत में अध्‍यक्ष पद को लेकर विवाद चल रहा था। असीम राय के नेतृत्व में नगर पंचायत अध्यक्ष के अध्‍यक्ष बप्पा गांगुली के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाया गया था, जिस पर 15 जनवरी को मतदान होना था।इससे पहले ही असीम राय की हत्‍या करवा दी गई। एसपी कांकेर तीन बजे प्रेस कांफ्रेंस लेकर पूरे मामले का राजफाश करेंगे।
जानिए पूरा मामला

घटना 7 जनवरी रविवार की रात पखांजूर के पुराना बाजार की घटना है। बीजेपी नेता और जिला उपाध्यक्ष असीम राय पखांजूर के पुराना बाजार के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान अज्ञात आरोपियों ने उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। घटना की जानकारी के बाद कांकेर पुलिस मौके पर पहुंची थी। बता दें, मृतक बीजेपी नेता असीम राय पखांजूर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भी थे।

मामला हाई प्रोफाइल था, जिसे देखते हुए आईजी पी सुंदरराज ने एसआईटी गठन की। टीम में 18 अधिकारियों को शामिल किया गया, जिन्होंने इस पूरे मामले की जांच की। बता दें, पखांजूर में बीजेपी नेता असीम राय की हत्या के बाद से पुलिस के आला अधिकारी इस मामले की जांच में जुटे थे, और आखिरकार हत्या में शामिल आरोपियों को पकड़ लिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान आईजी पी सुंदरराज खुद पल पल की खबर ले रहें थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here