So far 16 bodies of Naxalites have been recovered in Sukma encounter
मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS Rifle Rifle, .303 Rifle, रॉकेट launcher, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ l




DRG सुकमा/CRPF के संयुक्त बल बीजापुर ऑपरेशन का हिस्सा थे l
मुठभेड़ में मारे गया नक्सलियों की पहचान की जा रही है l
मुठभेड़ में DRG के दो जवान घायल हो गए
घायल जवानों की हालत सामान्य है और खतरे से बाहर है
दिनांक 28.03.2025 को जिला सुकमा के थाना केरलापाल क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी सुकमा एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी।
अभियान के दौरान आज दिनांक 29/03/2025 के सुबह 08 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग जारी है l
मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 16 नक्सलियों के शव बरामद l
मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना l
आस-पास क्षेत्र में अभी गश्त सर्चिंग अभियान जारी ।
विस्तृत जानकारी पृथक से दी जाएगी l