रायगढ़ कलेक्टर के निर्देशानुसार घरघोड़ा तहसील कार्यलय क्षेत्र अंतर्गत समय सीमा राजस्व पखवाडा शिविर का आयोजन कर प्रत्येक ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक प्रकरणों को प्राप्त कर एवं त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया है। राजस्व पखवाडा शिविर आयोजन 07 अप्रैल 2025 से 21 अप्रैल 2025 तक किया जाना है। तत्संबंध में तहसील घरघोड़ा अन्तर्गत शिविर का आयोजन निम्नानुसार किया जाना है:-
शिविर स्थल ग्राम पंचायत भवन में आयोजित होगी। देखिए कब कहा लगेगा राजस्व पखवाड़े का शिविर….



दिनांक 07.04.2025 को कंचनपुर, बहिरकेला, नवागढ़, टेरम, छोटेगुमडा, बड़ेगुमडा में शिविर लगेगी जिसके नोडल अधिकारी प्रवीन लकड़ा (राजस्व निरीक्षक) मो. 9575077019
दिनांक 09/04/2025 को ग्राम पंचायत
कुडुमकेला , कोसमघाट, पुसल्दा , बरौनाकुंडा, पूरी और घरघोड़ी में शिविर लगाया जाएगा। जिसके नोडल अधिकारी
जगन्नाथ साहू (राजस्व निरीक्षक ) मो. 9589847654
दिनांक 11/04/2025 को ग्राम पंचायत छर्राटांगर, झरियापाली, बैहामुडा, भेन्ड्रा, अमलीडीह, भालुमार और तुमिडीह में शिविर लगेगी जिसके नोडल अधिकारी प्रवीन लकड़ा (राजस्व निरीक्षक) मो. 9575077019
दिनांक 15/04/ 2025 को ग्राम पंचायत नावापारा टेंडा, भेंगारी, बगचबा और डेहरीडीह में शिविर लगेगी जिसके नोडल अधिकारी प्रवीन लकड़ा (राजस्व निरीक्षक) मो. 9575077019
दिनांक 16/04/2025 को ग्राम पंचायत कया, कमतरा, बटुराकछार, चिल्कागुडा और चिमटापानी में शिविर लगेगी जिसके नोडल अधिकारी जगन्नाथ साहू राजस्व निरीक्षक 9589847654
दिनांक 17.04.2025 को ग्राम पंचायत कुर्मीभौना , पतरापाली, रूमकेरा, पोरडा ,फगुरम और बरौद में शिविर लगेगी जिसके नोडल अधिकारी जगन्नाथ साहू (राजस्व निरीक्षक) मो. 9589847654