Charama police station arrested one accused of theft in an empty house
थाना चारामा , जिला -उत्तर बस्तर कांकेर (छ0ग0)
दिनांक-06.04.2025



दिनांक 05.04.25 को प्रार्थी जगमोहन ग्रेवाल पिता साधुराम ग्रेवाल उम्र 58 साल निवासी आंवरी थाना चारामा आकर लिखित आवेदन पेष कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 31.03.25 को घर मे ंताला लगाकर दोपहर 02.00 बजे धमतरी काम से गया था श्षाम करीबन 07.00 बजे वापस घर आया तो ससुर जिवराखन आकर बताया कि जब मै खेत से वापस करीबन 03.30 बजे आ रहा था तो देखा कि आपके घर के बाहर बना छत के सीडी से षिवकुमार भारती लोहे का बना टाॅवर को कंधा में उठाकर ले जा रहा था बताने पर छत में जाकर देखा तो छत में रखा लोहे का टाॅवर नही था षिव कुमार के घर जाकर पता किया तो षिवकुमार घर पर नही था लोहे का टाॅवर लगभग 50 किलों किमती 4500 रू को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्व कर विवेचना में लिया ।
मामला की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान उमनि. एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. ऐलिसेला (भा.पु.से.)के निर्देषन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेष कुमार सिन्हा (रा.पु.से.)के मार्गदर्षन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसीन खान (रा.पु.से.)े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर चोर एवं चोरी की संपत्ति का पता तलाष किया गया पता तलाष के दौरान दिनांक 06.04.25 को षिवकुमार भारती निवासी आवासपारा आंवरी के घर दबिष दिया गया जो अपने सकुनत पर मिलने पर पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिसने दिनांक घटना को अपरध धारा का घटित करना एवं लोहे का टावर को आवंरी पुलिया के निचे छुपाकर रखना बताया षिवकुमार के बताने पर चोरी की संपत्ति लोहे का टाॅवर किमती 4500 रू को गवाहों के समक्ष बरामद कर जप्त किया गया है प्रकरण में आरोपी षिवकुमार भारती पिता धीराजी राम भारती उम्र 35 साल निवासी आवासपारा आंवरी थाना चारामा से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा दिनांक घटना स्वीकार करने व अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 06.04.25 कोे गिर0 किया जाकर न्यायालय में पेष किया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र कुमार साहू, सउनि भकेष पटेल आर0 जितेन्द्र नाग आर0 रामेष्वर कोडोपी का विषेड्ढ योगदान रहा ।
नाम आरोपी:-
01 षिवकुमार भारती पिता धीराजी राम भारती उम्र 35 साल निवासी आवासपारा आंवरी थाना चारामा जिला उत्तर बस्तर कांकेर