Home Blog भीषण सड़क हादसा: दो शिक्षकों की मौत, शोक की लहर, दो अन्य...

भीषण सड़क हादसा: दो शिक्षकों की मौत, शोक की लहर, दो अन्य घायल

0

Horrible road accident: Two teachers died, wave of mourning, two others injured

कोरबा: कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्ति नगर-कुचैना मार्ग पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो शिक्षकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब चारों युवक एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।

Ro.No - 13129/79

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और एक पेड़ से जा टकराई। बताया जा रहा है कि इस भयावह दुर्घटना में हिमांशु सिंह और शुभमदीप सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।

घटना में घायल हुए सतविंदर सहित दो लोगों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस हृदयविदारक दुर्घटना की खबर जैसे ही स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों को मिली, विद्यालय परिसर में शोक की लहर दौड़ गई।
स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here