Courtesy meeting of Mayor Jivardhan with Radhe Radhe Maharaj
रायगढ़:- दो दिवसीय प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश राज्यमंत्री
श्री श्री महामंडलेश्वर राधे राधे जी महाराज की महापौर जीवर्धन चौहान से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात हुई। इस दौरान उनके परिजन भी मौजूद रहे। इस दौरान सभापति डिग्रीलाल साहू सहित पार्षदों की मौजूदगी भी रही। श्री राधे महाराज रायगढ़ संघ कार्यालय परिसर में श्री राम मंदिर के स्थापना कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।
Ro.No - 13207/159



