Home Blog चार आदतन पॉकेटमार रेलवे स्टेशन में गिरफ्तार, जीआरपी को किया सुपुर्द

चार आदतन पॉकेटमार रेलवे स्टेशन में गिरफ्तार, जीआरपी को किया सुपुर्द

0

Four habitual pickpockets arrested at railway station, handed over to GRP

रायपुर – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल अंतर्गत रेल सुरक्षा बल (रेसुब) की टीम ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रेलवे स्टेशन रायपुर परिसर से चार आदतन पॉकेटमारों/मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत की गई।

Ro.No - 13207/159

महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेसुब बिलासपुर के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर के निर्देशन में प्रभारी सीआईबी/रायपुर के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। सीआईबी रायपुर की टीम ने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में विशेष चेकिंग के दौरान दोपहर 12:30 से 13:20 बजे के बीच इन चार संदिग्धों को पकड़ा।

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार हुई:

1. दुर्गेश कहार (23 वर्ष), निवासी रामकुंड आमातालाब, थाना आजाद चौक, रायपुर

2. मुकेश देवांगन (25 वर्ष), निवासी भगत सिंह चौक, थाना टिकरापारा, रायपुर

3. संजय राज यादव (26 वर्ष), निवासी पुराना बस स्टैंड, थाना कोतवाली, महासमुंद

4. दाउलाल साहू (25 वर्ष), निवासी बिनौरी, थाना फिगेश्वर, जिला गरियाबंद

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे स्टेशन में भीड़भाड़ वाले ट्रेनों में यात्रियों की जेब काटने और मोबाइल चोरी करने की फिराक में थे।

पकड़े गए सभी आरोपियों को स्थानीय थाना गंज रायपुर को सुपुर्द किया गया, जहां उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 55/2025, 56/2025, 57/2025, 58/2025 के तहत बीएनएसएस की धारा 170, 126, 135(3) के अंतर्गत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की गई है।
रेल सुरक्षा बल द्वारा की गई इस तत्परता भरी कार्रवाई से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here