Finance Minister and District In-charge Minister OP Choudhary was given a warm welcome at Aagadih airstrip
रायपुर / छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओपी चौधरी का जशपुर आगडीह हवाई पट्टी में आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविन्द भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जुदेव कृष्णा राय, मुख्यमंत्री सचिव श्री राहुल भगत जिले के प्रभारी सचिव श्री अंबलगन पी जनसंपर्क आयुक्त डॉ. रवि मित्तल, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, एस एस पी श्री शशि मोहन सिंह और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Ro.No - 13207/159



