Home Blog पुलिस की त्वरित कार्रवाई, जिले में अवैध गतिविधियों पर कसा शिकंजा

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, जिले में अवैध गतिविधियों पर कसा शिकंजा

0

Police’s quick action, crackdown on illegal activities in the district

जुआ अड्डे पर पुलिस की दबिश: तीन गिरफ्तार, नकद रुपए व मोटरसाइकिल जब्त

Ro.No - 13207/159

कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में कोरबा जिले में जुआ, सट्टा, मादक पदार्थों एवं अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 08 अप्रैल 2025 को उरगा पुलिस को ग्राम उमरेली में शराब भट्ठी के पास जुआ खेले जाने की सूचना मिली।

थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी। दबिश के दौरान तीन आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया, जबकि कुछ अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:

1. अंकित महंत पिता कौशल दास महंत (41 वर्ष) – निवासी कोरवा पारा, त्रिमूर्ति टॉकीज के पास, थाना चांपा, जिला जांजगीर-चांपा

2. चंद्रकांत देवांगन पिता बद्री प्रसाद देवांगन (50 वर्ष) – निवासी देवांगन पारा, वार्ड क्र. 20, चांपा, जिला जांजगीर-चांपा

3. सनत कुमार यादव पिता भैयाराम यादव (45 वर्ष) – निवासी ईमलीडुग्गु, संतोषी मंदिर के पास, थाना कोतवाली, जिला कोरबा

जप्त सामग्री:

₹5000/- नकद

52 पत्ती ताश

05 मोटरसाइकिल

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।

इस कार्रवाई में इन अधिकारियों व कर्मचारियों की रही अहम भूमिका:

उनि राजेश तिवारी, सउनि परमेश्वर गुप्ता, प्रआर 407 बसंत कुमार भैना, आरक्षक 464 प्रेमचंद साहू, 463 नरेश टांडेल, 730 महासिंह सिदार, 106 अजय यादव, 103 वीरेंद्र अनंत, 862 पुष्पेंद्र खूंटे, 708 श्याम जी एक्का, 64 झंगल सिंह मांझवार, 37 चिरंजीव प्रताप, 146 दौलत कैवर्त एवं सैनिक 94 ध्वजा कश्यप।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here