Bilaspur City Kotwali Police Station attacks the accused who spread terrorism in public
सरेराह दहशतगर्दी और रास्ता रोककर शराब के लिये पैसे की मांग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल



रास्ता रोककर शराब के लिये पैसे मांग करने वाले फरार चार आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा जेल
बिलासपुर। प्रार्थी सतीष कुमार लोधी पिता द्वारिका प्रसाद लोधी उम्र 34 साल निवासी परसदा दीनदयाल कालोनी के पीछे थाना सकरी जिला बिलासपुर छ.ग. थाना उपस्थित आकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया की वह बिलासपुर जिले में पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ है अवकाश में होने के कारण अपने साथी आंनद वर्मा के साथ खरीददारी करने के लिये बिलासपुर गोल बाजार आया हुआ था। खरीददारी कर करके वापस जाते समय सदर बाजार मेन रोड सुनयन चश्माघर के सामने आरोपी सैफुलहक अपने अन्य साथी के साथ प्रार्थी की गाडी को ठोकर मारकर और थोडी दुर जाकर आरोपी सैफुलहक, मनोज वर्मा अपने अन्य साथी के साथ मिलकर प्रार्थी का रास्ता रोककर शराब पीने के लिये पैसे की मांग करते हुये गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुये राड, स्टील के पाईप हाथ मुक्का लात घुसा से मारपीट किया गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध कमाक 183/2025 धारा 126 (2), 119 (1),296,115(2),351 (2), 3 ( 5 ) BNS जोडने कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले गंभीरता को देखते हुये वरिष्ट अधिकारीयो को अगवगत कराया गया, श्रीमान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अक्षय सबाद्रा द्वारा तत्काल कार्यवाही करने की निर्देष पर आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम रवाना कर दबीश दिया गया जो 02 आरोपी सैफुलहक एवं मनोज वर्मा को घेरा बंदी कर सदर बाजार बिलासपुर से दिनांक 07-04-25 को पकड़ कर हिराशत में लिया जाककर विधिवत कार्यवाही की गई थीं एवं अन्य फरार आरोपीयो की तलाश जारी था जो फरार आरोपियों को उनके निवास से दबिश देकर पकड़ कर हिराशत में लिया जाकर आरोपी 01 जैदूल हक, 02 हिमेश बैरिसाल 03 अमन हथगेन 04 शेख ईमरान को से पूछताछ की गई आरोपियों से अपराध में प्रयुक्त लोहे का रॉड, लोहे का पाइप एवम अपराध में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल जप्त किया गया आरोपियों को दिनांक 08-04-25 को विधिवत रूप से गिरफ्तार किया गया है प्रकरण में धारा 191 (2) बीएनएस जोडा गया है आरोपियों को न्यायायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण में अब तक कुल 6आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।